Har Baar Dua Mange

हर बार दुआ माँगे यही दिल का धड़कना
हर बार दुआ माँगे यही दिल का धड़कना
लग जाये मेरी उम्र तेरे प्यार को सजना
हर बार दुआ माँगे यही दिल का धड़कना
लग जाये मेरी उम्र तेरे प्यार को सजना
हर बार दुआ माँगे यही दिल का धड़कना

जीने के लिए तेरी मोहब्बत हैं जरूरी
जीने के लिए तेरी मोहब्बत हैं जरूरी
अंदाज़ ये तेरे ये शरारत हैं जरूरी
अंदाज़ ये तेरे ये शरारत हैं जरूरी
दिन रात मेरी आँखों में देखा तेरा सपना
लग जाये मेरी उम्र तेरे प्यार को सजना
हर बार दुआ माँगे यही दिल का धड़कना

जो बात हैं तुझमे वो किसी में भी नहीं हैं
जो बात हैं तुझे वो किसी में भी नहीं हैं
हैं सबसे हसीं ख्वाब तू ख्वाबों से हसीं हैं
हैं सबसे हसीं ख्वाब तू ख्वाबों से हसीं हैं
ऐ चांद मेरे तू मेरी रातों में चमकना
लग जाये मेरी उम्र तेरे प्यार को सजना
हर बार दुआ माँगे यही दिल धड़कना
लग जाये मेरी उम्र तेरे प्यार को सजना
हर बार दुआ माँगे यही दिल धड़कना
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP