Hangover चाड रहा हा, Hangover बढ़ रहा हा
अभ पार्टी पर सीखी* नि पी जो तू इतना सारह रहा है
Hangover चाड रहा हा, Hangover बढ़ रहा हा
अभ पार्टी पर सीखी* नि पी जो तू इतना सारह रहा है
आज दरृू शरृू पाई जाओ, साररी रात पिलाई जाओ
जो रोके हुमको पीनी से
मेरे बआउन्सर इनको साइड मे लाओ
अरे मेडम पार्टी मेरी है
तूने टेन्षन नही लेनी है
सारा खर्चा मेरे सिर
जा पीले जितनी पीनी है
Hangover चाड रहा हा, Hangover बढ़ रहा हा
अभ पार्टी पर सीखी* नि पी जो तू इतना सारह रहा है
Hangover चाड रहा हा, Hangover बढ़ रहा हा
अभ पार्टी पर सीखी* नि पी जो तू इतना सारह रहा है
Baby I Am Not Alchoholic
साल मे दो बार पीटा हूँ
जिस दिन बर्तडे नही और जिस दिन बर्तडे उस दिन पीटता हूँ
जाने इतनी कों सी जल्दी हा जो तू गुट गुट दारू पे रही है
यार तेरा सोची* मैं और तू पे के लॅनड्री* हो री है
तेरी मम्मी रोकजे टोकके बोली बेटी घर रहा कर
दादी हिततलेर है उन से डरा कर
दरृू बुरी चीज़ है इससे ना पिया कर
हाए मेरी मा ऐसे शक्क ना किया कर
अंदर की बात बताता हूँ जो की माने सोचा है
दारू मैं पानी डालूं तो पानी का ही जे लोचा हा
मदिरा का मैं प्रेमी हूँ प्रेम से पीछा कैसे शॉड दूं
उसकी असी की टेसी जिसने पीने से मूज़े रोखा है
Hangover चाड रहा हा, Hangover बढ़ रहा हा
अभ पार्टी पर सीखी* नि पी जो तू इतना सारह रहा है
Hangover चाड रहा हा, Hangover बढ़ रहा हा
अभ पार्टी पर सीखी* नि पी जो तू इतना सारह रहा है
तेरी जान कसं मुझे चाड गयी
अभ जे फॉरिन कंट्री लग रही
सभ कुछ मुजको टू टू दिख रहा
स्टोरी रौंद सी हो गयी
यह चीज़ बड़ी ही प्यारी है
जो पॅक की और त्यारी*
यह सार मेरी पॉकेट मैं हैं
और दुनिया यह हमारी
रोकने से रूक्के नही हम शहज़ादे हैं
दिन मैं है सूटे रात मैं राजे हैं
कल सभ त्याग दूँगा आज मुहे जीने दो
यार तेरा फिल्टर आज मुझे पीने दो
आज मुझे पीने दो
Hangover चाड रहा हा, Hangover बढ़ रहा हा
अभ पार्टी पर सीखी* नि पी जो तू इतना सारह रहा है
Hangover चाड रहा हा, Hangover बढ़ रहा हा
अभ पार्टी पर सीखी* नि पी जो तू इतना सारह रहा है