Hamne Tumko Dil Ye De

हमने तुमको दिल ये दे दिया
ये भी न पूछा कौन हो तुम
हमने तुमको दिल ये दे दिया
ये भी न पूछा कौन हो तुम
ये फ़ैसला जो दिल ने किया
ये फ़ैसला जो दिल ने किया
ये फ़ैसला जो दिल ने किया तो
ये भी न सोचा कौन हो तुम
हमने तुमको दिल ये दे दिया
ये भी न पूछा कौन हो तुम

दिल है कि मानता नहीं इस दिल पे किसका ज़ोर है
तेरी ओर खिंचा जा रहा हूँ जाने ये कैसी डोर है
तुमको है कुछ हो गया आहों पे आहें भरते हो
दीवाने हो तुम दीवाने दीवानी बात करते हो
हम तो चलो
हम तो चलो दीवाने सही पर अपनी बताओ कौन हो तुम
अरे हमने तुमको दिल ये दे दिया
ये भी न पूछा कौन हो तुम
ये फ़ैसला जो दिल ने किया
ये फ़ैसला जो दिल ने किया
ये फ़ैसला जो दिल ने किया तब
ये भी न सोचा कौन हो तुम

तुम पे यकीन आ गया ये कैसा ऐतबार है
क्‌या है ये दिल की बेबसी या नाम इसका प्यार है
यूँ ही नहीं बेचैन हूँ यूँ ही नहीं बेताब हूँ
तुमने देखा था जो कल मानो वही मैं ख्वाब हूँ
आँखों ने
आँखों ने आँखों में देखकर ये पेहचाना कौन हो तुम
हमने तुमको दिल ये दे दिया
ये भी न पूछा कौन हो तुम
ये फ़ैसला जो दिल ने किया
ये फ़ैसला जो दिल ने किया
ये फ़ैसला जो दिल ने किया तब
ये भी न सोचा कौन हो तुम
अरे हमने तुमको दिल ये दे दिया
ये भी न पूछा कौन हो तुम.
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP