Halka Halka Dard Hai

हल्का हल्का दर्द है
दर्द ये बे दर्द है
चल गया है प्यार का जादू
हाँ मेरी तू हे हे है (हे हे हे)
तू ही तू हे हे है (हे हे हे)

हल्का हल्का दर्द है
दर्द ये बे दर्द है
धड़कनों पे छा गया है तू ही तू
मेरा तू (हे हे हे)
तू तू ही तू (तू तू ही तू)

ल ल ल ल ल ला
ल ल ला
ल ल ला
ला ला ला

घनेरे थे जितने अंधेरों के साये
मोहब्बत के उतने दीये जगमगाए
हा घनेरे थे जितने अंधेरों के साये
मोहब्बत के उतने दीये जगमगाए

कभी तुम थे तन्हा ये दिल से भुला दो
कभी तुम थे तन्हा ये दिल से भुला दो
बेताब हु मै अपना बना लो

हल्का हल्का दर्द है
दर्द ये बे दर्द है
चल गवा है प्यार का
जादू हाँ
मेरी तू (हे हे हे)
तू ही तू (तू ही तू)

वफाओ ने तेरी संभाला है मुझको
मै अपनी आखों मै बसा लूँगा तुझको
हा वफाओ ने तेरी संभाला है मुझको
मैं अपनी आखों मै बसा लूँगा तुझको

तुम्हे चूमती है ये मेरी निगाहे
हो ओ ओ तुम्हे चूमती है ये मेरी निगाहे
मुझे मिल गयी है चाहत की राहे

हल्का हल्का दर्द है
दर्द ये बेदर्द है
चल गया है प्यार का
जादू हाँ
हे मेरी तू
मेरा तू
तू ही तू
तू ही तू

तू ही तू
तू ही तू
तू ही तू
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP