Hai Pyar Ke Do Matwale

हैं प्यार के दो मतवाले ह्म ह्म ह्म ह्म
हैं प्यार के दो मतवाले ह्म ह्म
एक हम हैं और एक तुम और तुम भी क्या

अब रह गए दो दिलवाले ह्म ह्म
अब रह गए दो दिलवाले ह्म ह्म
एक हम हैं और एक तुम
और तुम भी क्या

अरे मान तू है दिलबर
तुझ से हूँ बढ़कर
सीधा सादा सुन्दर

तेरी निगाहें कोई बताए
बड़ा खोट तेरे अन्दर

अरे मान तू है दिलबर
तुझ से हूँ बढ़कर
सीधा सादा सुन्दर

तेरी निगाहें कोई बताए
बड़ा खोट तेरे अन्दर

दिखने में तो भोले भाले हा हा
दिखने में तो भोले भाले
एक हम हैं और एक तुम
और तुम भी क्या
अब रह गए दो दिलवाले हा हा
अब रह गए दो दिलवाले हा
एक हम हैं और एक तुम
और तुम भी क्या

है तेरा भी जवाब नहीं
मेरा भी जवाब नहीं
काहे का झगड़ा फिर भी

अजी एक नज़र से दूजे को देखे
नहीं और कोई मर्ज़ी

है तेरा भी जवाब नहीं
मेरा भी जवाब नहीं
काहे का झगड़ा फिर भी

अजी एक नज़र से दूजे को देखे
नहीं और कोई मर्ज़ी

एक आँख से देखनेवाले अह ह ह
एक आँख से देखनेवाले
एक हम हैं और एक तुम

और तुम भी क्या
हैं प्यार के दो मतवाले ह्मह्म
हैं प्यार के दो मतवाले ह्म
एक हम हैं और एक तुम
और तुम भी क्या

अरे नैन हमारे प्यारी
सपनों की घोडा गाडी
बैठ उड़ा ले आँचल

घोडा गाडी भूल अनाड़ी
अभी दोल ज़रा पैदल

अरे नैन हमारे प्यारी
सपनों की घोडा गाडी
बैठ उड़ा ले आँचल

घोडा गाडी भूल अनाड़ी
अभी दोल ज़रा पैदल

पैदल ही प्यार सम्भालें ह्मह्म
पैदल ही प्यार सम्भालें
एक हम हैं और एक तुम

और तुम भी क्या
अब रह गए दो दिलवाले ह्म
अब रह गए दो दिलवाले ह्मह्म
एक हम हैं और एक तुम
और तुम भी क्या तुम भी क्या
तुम भी क्या तुम भी क्या तुम भी क्या
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP