Gali Gali Shor Hai

गली गली शोर हैं क्या हैं क्या हैं
सेठिया चोर हैं हा हा चोर हैं
गली गली शोर हैं सेठिया चोर हैं
गली गली शोर हैं सेठिया चोर हैं
ऊपर से कुछ और हैं
अंदर से कुछ और हैं
मुँह में राम का नाम
परन्तु उलटे सारे काम परन्तु
मुँह में राम का नाम
परन्तु उलटे सारे काम

गली गली शोर हैं सेठिया चोर हैं
गली गली शोर हैं सेठिया चोर हैं
ऊपर से कुछ और हैं
अंदर से कुछ और हैं
मुँह में राम का नाम
परन्तु उलटे सारे काम परन्तु
मुँह में राम का नाम
यह परन्तु उलटे सारे काम

इसने कितनो का घर
लुटा कितनों का दिल तोडा
इसने कितनो का घर
लुटा कितनों का दिल तोडा
टांग किसीने तोड़ी इसकी
हाय लंगड़ा कर छोड़ा
आरा रा रा रा रा
गली गली शोर हैं सेठिया चोर हैं
गली गली शोर हैं सेठिया चोर हैं
ऊपर से कुछ और हैं
अंदर से कुछ और हैं
मुँह में राम का नाम
परन्तु उलटे सारे काम परन्तु
मुँह में राम का नाम
परन्तु उलटे सारे काम

आती जाती लड़की से
यह खेले आँख मटक्का हा
आती जाती लड़की से
यह खेले आँख मटक्का
सब कहते हैं सच कहते हैं
यह बदमाश हैं पक्का
अरे गली गली शोर हैं सेठिया चोर हैं
गली गली शोर हैं सेठिया चोर हैं
ऊपर से कुछ और हैं
अंदर से कुछ और हैं
मुँह में राम का नाम
परन्तु उलटे सारे काम परन्तु
मुँह में राम का नाम
परन्तु उलटे सारे काम

काले लक्षण काली सुरत
काला इसका धन्धा
इसकी गर्दन में डालेंगे
हम फांसी का फंदा
लिखते कुछ हैं देता कुछ हैं
लेता कुछ हैं यारो
बीच सड़क में नंगा करके
इसको गोली मारो
अरे अरे
गली गली शोर हैं सेठिया चोर हैं
गली गली शोर हैं सेठिया चोर हैं
ऊपर से कुछ और हैं
अंदर से कुछ और हैं
मुँह में राम का नाम
परन्तु उलटे सारे काम परन्तु
मुँह में राम का नाम
परन्तु उलटे सारे काम

गली गली शोर हैं है है
सेठिया चोर हैं है
गली गली शोर हैं सेठिया चोर हैं
ऊपर से कुछ और हैं
अंदर से कुछ और हैं
हैं मुँह में राम का नाम
परन्तु उलटे सारे काम परन्तु
मुँह में राम का नाम
परन्तु उलटे सारे काम परन्तु
मुँह में राम का नाम
उलटे सारे काम परन्तु
मुँह में राम का नाम
ओ किन्तु उलटे सारे काम
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE