Ek Din Bik Jayega Mati Ke Mol

इक दिन बिक जायेगा माटी के मोल
जग में रह जायेंगे प्यार तेरे बोल
इक दिन बिक जायेगा माटी के मोल
जग में रह जायेंगे प्यार तेरे बोल

ना हो बस मे तेरे कुछ भी माना
तेरा धरम है अपना करम निभाना
ना हो व मे तेरे कुछ भी माना
तेरा धरम है अपना करम निभाना
तेरे पीछे मतवाले सब सोचे जगवाले
आया था इस दुनिया में कोई मस्ताना तारमपम
हर दिल को तेरी याद आये तेरे बाद
इतना वो करता जा फिर दुनिया से ढोल
इक दिन बिक जावेगा माटी के मोल
जग में रह जायेंगे प्यारे तेरे बोल
इक दिन बिक जावेगा माटी के मोल
जग में रह जायेंगे प्यारे तेरे बोल
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP