इक दिन बिक जायेगा माटी के मोल
जग में रह जायेंगे प्यार तेरे बोल
इक दिन बिक जायेगा माटी के मोल
जग में रह जायेंगे प्यार तेरे बोल
ना हो बस मे तेरे कुछ भी माना
तेरा धरम है अपना करम निभाना
ना हो व मे तेरे कुछ भी माना
तेरा धरम है अपना करम निभाना
तेरे पीछे मतवाले सब सोचे जगवाले
आया था इस दुनिया में कोई मस्ताना तारमपम
हर दिल को तेरी याद आये तेरे बाद
इतना वो करता जा फिर दुनिया से ढोल
इक दिन बिक जावेगा माटी के मोल
जग में रह जायेंगे प्यारे तेरे बोल
इक दिन बिक जावेगा माटी के मोल
जग में रह जायेंगे प्यारे तेरे बोल
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận
Đăng nhập
Đăng ký