Ek Charraiya

एक चिरैया घोंसले को
छोड़ उड उड जाए
और ये सोचे काश
ऐसा हो कदम मूड जाए
इक चिरैया घोंसले को
छोड़ उड उड जाए
और ये सोचे काश
ऐसा हो कदम मूड जाए
तिनका तिनका कर बटोरा
और बनाया घर
पर समय की बारीशों
ने कर दिया बेघर
कर दिया बेघर
कर दिया बेघर

ओ मुसाफिर धीर धार
आएगा सूरज इधर
काहे भागे काहे भागे
दूर जितना जाएगा
लौट फिर ना पाएगा
काहे भागे काहे भागे
एक चिरइया को पराया
देस कैसे भाए
गाओं का पीपल पुराना
याद उसको आए
तिनका तिनका कर बटोरा
और बनाया घरर
पर समय की बारीशों
ने कर दिया बेघर
कर दिया बेघर
कर दिया बेघर

यह जो असुअन की लदी
बह रही है हर घड़ी
तेरे आयेज तेरे आयेज
याद रख हर मोड़ पर
एक नयी सुबह खड़ी
काहे भागे काहे भागे
इक चिरैया आँसुओं से
लड़ झगड़ सो जाए
राह पथरीली है
लेकिन हौसला ना जाए
तिनका तिनका कर बटोरा
और बनाया घर
पर समय की बारीशों
ने कर दिया बेघर
कर दिया बेघर
कर दिया बेघर
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE