Dupatta Mera

दुपट्टा मेरा
दुपट्टा मेरा रा रा रा

हाँ
हवा में उड़ता जाए
दुपट्टा मेरा रा रा रा
हाए मलमल का लाल लहराये
दुपट्टा मेरा रा रा रा

हाँ मेरा क्या कसूर
उड़ चला जो मुझसे दूर
अभी ढूंढ के कोई लाये रे
दुपट्टा मेरा

दामन से फिसला जाए
दुपट्टा मेरा
अँगियो से खिचका जाए
सरफिरी ये हवा का चलन है ये क्या
हवा में उड़ता जाए दुपट्टा मेरा

हाँ चुनके लाई थी मैं दुकान से
दरज़ी भी थे मेरी पहचान के
मेरे पसंद का रंग ओ गुलाबी
लिया था कितने अरमान से

बेदर्दी हाय तुझे ऐसे क्यूँ सताये
कोई मुआबजा बदले मे दे जाए

कैसी मनमानी क्यूँ आनाकानी
लौटा दे तीर को कमान पे

सुनलो ये पुकार बिते कितने शनिवार
अभी ढूंढ के कोई लाये रे
दुपट्टा मेरा रा रा रा
हाँ दुपट्टा मेरा रा रा रा

हाये मुझसे लिपटा जाए
दुपट्टा मेरा
बिजना में अटका जाए

सरफिरी ये हवा का चलन है ये क्या
हवा में उड़ता जाए दुपट्टा मेरा

हाँ हवा में उड़ता जाए
दुपट्टा मेरा
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE