Duniya Mein Logon Ko

दुनिया में, लोगों को
धोखा कभी हो जाता है
आँखों ही, आँखों में
यारों का दिल खो जाता है

दुनिया में, लोगों को
धोखा कभी हो जाता है
आँखों ही, आँखों में
यारों का दिल खो जाता है

नागिन सी मेरी चाल, रखना दिल का ख़याल
मेरे दीवानों का, हो जाता है ये हाल
नागिन सी मेरी चाल, रखना दिल का ख़याल
मेरे दीवानों का, हो जाता है ये हाल (आ आ आ आ)
बीरा, बीरा, बरा, बरा
तरातरा तारा तरातरा तारा
तुरू तुरू तुरू तुरू तुरू रू
जागी मैं, सारी रैन
सारा जहाँ सो जाता है
आँखों ही, आँखों में
यारों का दिल खो जाता है
दुनिया में, लोगों को
धोखा कभी हो जाता है
आँखों ही, आँखों में
यारों का दिल खो जाता है
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận