Duniya Haseenon Ka Mela

ज़ूम
हो हा
ज़ूम
हो हा

हे दुनिया हसीनों का मेला
मेले में ये दिल अकेला
हो हो दुनिया हसीनों का मेला
मेले में ये दिल अकेला
एक दोस्त ढूंढता हूँ
मैं दोस्ती के लिए
एक दोस्त ढूंढता हूँ
मैं दोस्ती के लिए

अहह ओह्ह्ह्ह ओह ओह ओह

हो दुनिया हसीनों का मेला
मेले में ये दिल अकेला
एक दोस्त ढूंढता हूँ
मैं दोस्ती के लिए
एक दोस्त ढूंढता हूँ
मैं दोस्ती के लिए

ज़ूम
हो हा
ज़ूम
हो हा

अहह ओह्ह्ह्ह ओह ओह ओह

हो यहाँ वहाँ इधर उधार चेहरे हैं कितने हसीं
मगर जहाँ रुके नज़र सूरत वो देखी नहीं
यहाँ वहाँ इधर उधार चेहरे हैं कितने हसीं (हा)
मगर जहाँ रुके नज़र सूरत वो देखी नहीं (हा)
वो हुस्न ढूँढता हूँ मैं आशिकी के लिए
दुनिया हसीनों का मेला
मेले में ये दिल अकेला
एक दोस्त ढूँढता हूँ मैं दोस्ती के लिए
एक दोस्त ढूँढता हूँ मैं दोस्ती के लिए

आह आआआ ह्ह्ह्ह

अहह ओह्ह्ह्ह

हे अदा नशा नज़र बदन सब कुछ तेरे पास है

आ हा हा

मगर तू वो घटा नहीं जिसकी मुझे प्यास है
अदा नशा नज़र बदन सब कुछ तेरे पास है (हा)
मगर तू वो घटा नहीं जिसकी मुझे प्यास है (हा)
एक जाम ढूँढता हूँ महकशी के लिए
दुनिया हसीनों का मेला मेले में ये दिल अकेला
एक दोस्त ढूँढता हूँ मैं दोस्ती के लिए
एक दोस्त ढूँढता हूँ मैं दोस्ती के लिए

ज़ूम
हो हा
ज़ूम
हो हा
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE