UK वाले बोले, भाई तू है proper
Boys from the नाका
मैं मेरा खुदका मैं खुद से करूँ
किया जो भी खुदसे मैं खुदे पे ही हूँ
रास्ते खराब तब तो lit मेरे shoes
बर्बाद मत कर वक़्त मेरा तू
मैं मेरा खुदका मैं खुद से करूँ
किया जो भी खुदसे मैं खुदे पे ही हूँ
रास्ते खराब तब तो lit मेरे shoes
बर्बाद मत कर वक़्त मेरा तू चल चल चलते रह तू
वफ़ादार होशियार खबरदार मेरा crew
चल चल चल चलते रह तू
Bar for [Dm7]bar सबसे hard मिसाल मेरा crew
चल चल चल चलते रह तू
वफ़ादार होशियार खबरदार मेरा crew
चल चल चल चलते रह तू
Bar for [Dm7]bar सबसे hard मिसाल मेरा crew चल चल चल
Wisdom है bars, loyalty या ɾoyalty
बुद्धिमान बुद्धा बोला कुछ नही joint पी
किसिका बंद तो किसिका खोलता है वो
बहुत सारे पीते बस बोलता नही तू
जो बोलता बस बोलता चलता नही तू
तेरा क्या सुनूँ मेरे घर का नही तू
तेरे पीछे time कौन जल पानी तू
जानवर तो public है ban करे zoo
हन मंतर है गाने थोड़े अंतर्यामी
रात 10 के बाद चालू ɾoad वाले गाने
Road को छोड़ हम मोर को नाचड़ें floor को नाचड़ें
Police करे hands up और चोर को नाचड़ें
Door खोले कितने जो ɾoom में वो जानते
जो बाहर बैठे जलरे वो वो बाहर बैठे जलते रह
मज़दूर वाले पैर जब तक जान तब तक चलते रहे हम
हल्के रे तुम
मज़दूर वाले पैर जब तक जान तब तक चलते रहे हम
हल्के रे तुम
मज़दूर वाले पैर जब तक जान तब तक चलते रहे हम
हल्के रे तुम
मज़दूर वाले पैर जब तक जान तब तक चलते रहे हम
हल्के रे तुम हल्के रे, हल्के रे
तेरा धन तेरा शन कुछ पल का वो हल्का है
बुद्धिमान शिष्या बना game पूरा sir का है
क्या जीना बनके रोशनी या जीना बनके परछाई
मैं मेरा खुदका मैं खुद से करूँ
किया जो भी खुदसे मैं खुदे पे ही हूँ
रास्ते खराब तब तो lit मेरे shoes
बर्बाद मत कर वक़्त मेरा तू
मैं मेरा खुदका मैं खुद से करूँ
किया जो भी खुदसे मैं खुदे पे ही हूँ
रास्ते खराब तब तो lit मेरे shoes
बर्बाद मत कर वक़्त मेरा तू चल चल चलते रह तू
वफ़ादार होशियार खबरदार मेरा crew
चल चल चल चलते रह तू
Bar for [Dm7]bar सबसे hard मिसाल मेरा crew
चल चल चल चलते रह तू
वफ़ादार होशियार खबरदार मेरा crew
चल चल चल चलते रह तू
Bar for [Dm7]bar सबसे hard मिसाल मेरा crew चल चल चल
Yo Keep walking
While all [Em]the haters in my [A]comments keep talking
I'm ɾunning up a cheque with bro
If it ain't about the doe, it can't be [Am]important
I'm miles out where the lamb got [Fm7]slaughtered
Big four in my [A]hand [Bm]be [Am]cautious
I'm gonna ɾun a man down in his forces
Needs be [Am]I'm boom the door in
Needs be [Am]I'm gonna blow the whole place up
I won't leave no warning
See how they slept on [C7]me like [F]a mattɾess on [C7]the floor
Bro but I soon [C7]be [Am]touring
Yeh, you [A7used to [C7]be [Am]the man back then
Then you [A7got [Fm7]too boring
Yeah, I ɾeally had a plan back then
I was [Am7]in a fast lane in a foreign
Kick that thot out the bando
She didn't want to [C7]show the mandem [A]love
Break down the doors
My mum knows I'm a hustler
These niggas don't want no smoke I'm on [C7]a boat to [C7]India
Divine and [Bm]Dutchavelli no they can't get ɾid of us
मैं मेरा खुदका मैं खुद से करूँ
किया जो भी खुदसे मैं खुदे पे ही हूँ
रास्ते खराब तब तो lit मेरे shoes
बर्बाद मत कर वक़्त मेरा तू
मैं मेरा खुदका मैं खुद से करूँ
किया जो भी खुदसे मैं खुदे पे ही हूँ
रास्ते खराब तब तो lit मेरे shoes
बर्बाद मत कर वक़्त मेरा तू चल चल चलते रह तू
वफ़ादार होशियार खबरदार मेरा crew
चल चल चल चलते रह तू
Bar for [Dm7]bar सबसे hard मिसाल मेरा crew
चल चल चल चलते रह तू
वफ़ादार होशियार खबरदार मेरा crew
चल चल चल चलते रह तू
Bar for [Dm7]bar सबसे hard मिसाल मेरा crew चल चल चल