Door Na Ja Mujh Se

उआ उआ उआ उआ उआ उआ उआ उआ उआ उ उ
उआ उआ उआ उआ उआ उआ उआ उआ उआ उ उ
उला ला ला उला ला उआ उआ उला ला ला उला ला उआ उआ
उला ला ला उला ला उआ उआ उला ला ला उला ला उआ उआ

दूर ना जा मुझसे पास आ
कहता हूँ तुझसे पास आ
मेरा तन प्यासा मन प्यासा
नहीं मुझको चैन ज़रा सा
मेरे अंग अंग में अंगारे
दूर ना जा मुझसे पास आ
कहता हूँ तुझसे पास आ
मेरा तन प्यासा मन प्यासा
नहीं मुझको चैन ज़रा सा
मेरे अंग अंग में अंगारे
दूर ना जा मुझसे पास आ
दूर ना जा मुझसे, हा मुझसे, पास आ

सुलगती साँसें, तरसती बाहें, हैं मेरी
जहाँ भी तू है, वहीं निगाहें, हैं मेरी
है चाँद जैसा यह चेहरा तेरा, बदन तेरा सूरज
तो फिर यह क्यों है, की यूँ अंधेरी सारी राहें हैं मेरी
तेरे यह उजाले मैं बाहों में भर लू
तुझे छूके खुद को अमर आज कर लू
मचल रहा है दिल मेरा
दूर ना जा मुझसे पास आ
कहता हूँ तुझसे पास आ

उआ उआ उआ उआ उआ उआ उआ उआ उआ उ उ
उआ उआ उआ उआ उआ उआ उआ उआ उआ उ उ
उला ला ला उला ला उआ उआ उला ला ला उला ला उआ उआ
उला ला ला उला ला उआ उआ उला ला ला उला ला उआ उआ
उला ला ला उला ला ला हे हे उला ला ला उला ला ला हे हे
उला ला ला उला ला ला हे हे उला ला ला उला ला ला हे हे

कभी तो होगा ये हाथ मेरे हाथों में
कभी तो छलके प्यार तेरी बातों में
कभी तो पिघलेंगे तेरे तन मन मेरे करीब आके
कभी तो टूटेंगे सारे बंधन महकी महकी रातों में
तेरी आरजू में जो करता हूँ जानम
ना जीता हूँ जानम ना मरता हूँ जानम
तड़प रहा है दिल मेरा
दूर ना जा मुझसे पास आ
कहता हूँ तुझसे पास आ
मेरा तन प्यासा मन प्यासा
नहीं मुझको चैन ज़रा सा
मेरे अंग अंग में अंगारे
दूर ना जा मुझसे कहता हूँ तुझसे
दूर ना जा मुझसे कहता हूँ तुझसे आ
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP