दिल्ली से आया भाई टिंगू
दिल्ली से आया भाई टिंगू
टिंगू का भाई चिंगू
और उस्का भाई शिंगू शिंगू
दिल्ली से आया भाई टिंगू
टिंगू था जरा पतला पतला
चिंगू था जरा छोटा छोटा
शिंगू था जरा मोटा मोटा
तीनों थे पक्के यार ,यार पक्के यार
हो बेदर्दी और लोहा
मारे है डींग डींग डींगू
दिल्ली से आया भाई टिंगू
तीनों निकले माल ɾoad पर
मटक मटक कर चलते थे
आहाहा ओहोहो रामा पाँव पटक कर चलते थे
मटक मटक कर मटक कर पाँव पटक कर मटक कर
हाथों में डाले हाथ
फिरते थे साथ साथ
गाते थे ये एक बात
हिन्दोस्ताँ हमारा है ये
सब दुनिया से न्यारा है
हिंदु मुसलिम सिख इसायी
सब की आँख का तारा है
दिल्ली से आया भाई टिंगू
दिल्ली से आया भाई टिंगू
टिंगू का भाई चिंगू
और उस्का भाई शिंगू शिंगू
दिल्ली से आया भाई टिंगू
पुणे से आई तीन छोरी
पुणे से आई तीन छोरी
पहली का नाम गौरी
गौरी की बेहेन सोई
और उसकी बेहेन डोई डोई
पुणे से आई तीन छोरी
वो भी माल ɾoad पर आई
कुछ सहमी सी शरमाई
चलते चलते गौरी गई सड़क के पास
इन तीनो ने उनको देखा हो गये वो तैयार
खुशी से हो गये वो तैयार
गौरी सोई ने उनको देखा जुटे लिए उतार हा हा
टिंगू चिंगू ने कदम बढ़ाया जुटे पद गये चार ए काफ़ी
जुटे पड़ गये चार
तीनो अपने घर को भागे टिंगू चिंगू और भाई शिंगू
दिल्ली से आया भाई टिंगू
Log in or signup to leave a comment
Login
Signup