Dil Yeh To Mera

दिल ये तो मेरा तडपता है तेरे बिना
ओ दिल ए तो मेरा तडपता है तेरे बिना
कह दो ये जग से मांगा है रब से
तू ही तो मेरा जीवन है सनम
दिल ए तो मेरा तडपता है तेरे बिना
कह दो ये जग से मांगा है रब से
तू ही तो मेरा जीवन है सनम
दिल ये तो मेरा

बीन तेरे जीना हो तो
पल्के ये भीग जाती हैं
तन्हाई छा जाती है
सांसे भी रूक जाती हैं
बीन तेरे जीना हो तो
पल्के ये भीग जाती हैं
तनहाई छा जाती है
सांसे भी रूक जाती हैं
दिल ये तो मेरा तडपता है तेरे बिना
कह दो ये जग से मांगा है रब से
तू ही तो मेरा जीवन है सनम
दिल ये तो मेरा

हर पल मैं पल पल सोचु
क्यों बीते दिन अब सदमों मे
गर मिल ना पाये ये दो दिल
तो मौत हो तेरे कदमो मे
हर पल मैं पल पल सोचू
क्यों बीते दिन अब सदमों मे
गर मिल ना पाये ये दो दिल
तो मौत हो तेरे कदमो मे
दिल ये तो मेरा तडपता है तेरे बिना
कह दो ये जग से मांगा है रब से
तू ही तो मेरा जीवन है सनम
दिल ए तो मेरा तडपता है तेरे बिना
कह दो ये जग से मांगा है रब से
तू ही तो मेरा जीवन है सनम
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP