Dil Todke Sadak Par Phenk

दिल तोड़के सड़क पर फेक दूँगी रे मैं फेक दूँगी
हा तोड़ मोड़ के सड़क पर फेक दूँगी रे
पर तुझे नही दूँगी दिल
सड़क पर फेक दूँगी
हा दिल तोड़ के तोड़ के
तोड़ मोड़ के सड़क पर फेक दूँगी
आए हाए मैं फेक दूँगी
पर तुझे नही दूँगी दिल
सड़क पर फेक दूँगी
हा दिल तोड़ के हाए हाए तोड़ के सड़क पर

हाए क्या करू
हाए क्या करू
हाए क्या करू

बाँट दूँगी रंग रूप मैं अपना खैरत मे
ना दूँगी मैं अपना हाथ सैया तेरे हाथ मे
अंखिया लड़ाऊंगी मैं तेरे रकीब से
औ औ अंखिया लड़ाऊंगी मैं तेरे रकीब से
बइया उसकी थाम के गुजरूंगी करीब से
तुझको जलाऊँगी मुखड़ा छुपाऊंगी
यू दुपट्टा ओढ़ के
हाए हाए हाए हाए हाए
दिल तोड़के सड़क पर फेक दूँगी पर तुझे नही दूँगी दिल
सड़क पर फेक दूँगी
हा दिल तोड़ के हाए हाए तोड़ के सड़क पर

चिठी मेरे प्यार की तेरे नाम ना आएगी
मेरी कोई चीज़ भी तेरे काम ना आएगी
फूँक लूँगी मैं बदन आग लेके चूल्‍हे से
औ औ फूँक लूँगी मैं बदन आग लेके चूल्‍हे से
कर लूँगी निकाह मैं किसी लंगदे लुले से
क्या रखा हैं माल मे जा बैठूँगी चाल मे
तेरा बंगला छोड़ के
हाए हाए हाए हाए हाए
दिल तोड़के सड़क पर
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE