Dil Pe Chaane Laga

क्या यही प्यार है
क्या यही प्यार है

दिल पे छाने लगा है नशा प्यार का
हो दिल पे छाने लगा है नशा प्यार का
अब तो आने लगा है मज़ा प्यार का

बेखुदी छा गयी
बेखुदी छा गयी
आशिकी आ गयी
क्या यही प्यार है
दिल ज़रा तू बता
दिल पे छाने लगा है नशा प्यार का
अब तो आने लगा है मज़ा प्यार का

मेरी मेरी नज़र में जादू
जादू बसा है मेरी
हर एक अदा का तू है
तू है दीवाना
हे जादू
जादू तो तेरा मुझ पे
मुझपे चला है उसके
उसके असर से
मे हू
मे हू दीवाना

तू बता दे ज़रा
तू बता दे ज़रा
ये तुझे क्या हुआ
क्या यही प्यार है दिल ज़रा तू बता

दिल पे छाने लगा है नशा प्यार का
अब तो आने लगा है मज़ा प्यार का

चंदा चंदा सा जाना तेरा
तेरा बदन है उस पे
उसपे कयामत तेरा यूही शरमाना

तेरा तेरा सनम ये कैसा
दीवानापन है तूने
तूने बनाया यूही कैसा अफ़साना

पल में दिल ये गया
पल में दिल ये गया
कुछ पता ना चला
क्या यही प्यार है
दिल ज़रा तू बता

दिल पे छाने लगा है नशा प्यार का (दिल पे छाने लगा है नशा प्यार का)
अब तो आने लगा है मज़ा प्यार का (अब तो आने लगा है मज़ा प्यार का)
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP