फ़िदा तुमपे पहली
नज़र में हुआ दिल
मिली है भटकते
मुसाफिर को मंज़िल
न जब तुम मिले थे
तो दिल में थी उलझन
मिले जब से तुम
तब से उलझन
में हैं दिल
दोस्तों कल तक मैं गाता था
और आप सबका दिल धड़काता था
लेकिन आज किसिने मेरे दिल को धड़का दिया है
हाय अल्लाह कोन है वो
Sorry madam वो आप नहीं लेकिन वो जो भी है
मैं उसके नाम अपने दिल का पयांम भेजना चाहता हु
जरा हम भी सुने तुम्हारे दिल का पयाम
दिल का ये पयाम हैं
दिल का ये पयाम हैं
अजनबी के नाम हैं
दिल का ये पयाम हैं
अजनबी के नाम हैं
पहले पहले प्यार का
ये पहला सलाम हैं
दिल का ये पयाम हैं
अजनबी के नाम हैं
पहले पहले प्यार का
ये पहला सलाम है
दिल का ये पयाम हैं
ल ल ला ला ला ला ला ला
खिले फूल जैसा
वो चेहरे का आलम
टपकती घटा जैसी
ज़ुल्फो से शबनम
खिले फूल जैसा
वो चेहरे का आलम
टपकती घटा जैसी
ज़ुल्फो से शबनम
यादो में ठहरी हुई
यादो में ठहरी हुई
भीगी भीगी शाम हैं
पहले पहले प्यार का
ये पहला सलाम हैं
दिल का ये पयाम हैं
अजनबी के नाम हैं
पहले पहले प्यार का
ये पहला सलाम हैं
दिल का ये पयाम हैं
ला ला ला ला ला
इशारों में वो
फैसला ये सुना दे
मिटा दे या मेरा मुकद्दर बना दे
इशारो में वो
फैसला ये सुना दे
मिटा दे या मेरा मुकद्दर
बना दे
मुझको वो मंज़ूर हैं
मुझको वो मंज़ूर हैं
चाहे जो अन्जाम हैं
मुझको वो मंज़ूर हैं
चाहे जो अन्जाम है
पहले पहले प्यार का
ये पहला सलाम हैं
दिल का ये पयाम हैं
अजनबी के नाम हैं
पहले पहले प्यार का
ये पहला सलाम हैं
दिल का ये पयाम हैं
Log in or signup to leave a comment
Login
Signup