Dil Chaspiya

दिल चस्पिया दिल चस्पिया
है आपको मुझको हुई
दिल चस्पिया दिल चस्पिया
है आपको मुझको हुई
बोलो या ना अब यह बोलू
बोले दिल की मै तेरी होलू
बस मे ना मेरे मेरा हाल है

दिल चस्पिया दिल चस्पिया
क्यों आपको मुझमे हुई
चाहत की मोहलत
या चाहत की हसरत
मुझको नहीं इस घडी
तू जाने ना
चाहत मोहब्बत से
बढ़कर और बेहतर
होती है बातें बड़ी

जरा दिल खिले जरा देख ले
मेरे नैन बोलते अलग जुबान

जरा देख ले जरा देख ले
मेरे नैनो में क्या देख
अभी ना है फुरसत पल की
है फ़िक्र मुझे नए कल की रे

खेल संग प्रेम रंग
है उमंग तन मन
जागे जागे
है तरंग अंग अंग
अपने तू फूल खिला

खेल संग प्रेम रंग
है उमंग तन मन
जागे जागे
है तरंग अंग अंग
अपने तू फूल खिला

तेरी मैं हु
मेरा जहाँ सारा
सारा जहाँ तू है
तू है जहाँ मै हु
मैं हु जहाँ तू है

बातों की खुमारी
होगी ना यु यारी
प्रेम होगा कैसे
अभी है जिम्मेदारी

जा री जा रे जा रे जा रे जा रे जा रे (री)
जा जा रे जा जा रे जा जा रे
जा जा रे जा जा रे जा जा रे
जा रे जा रे जा

खेल संग प्रेम रंग
है उमंग तन मन
जागे जागे
है तरंग अंग अंग
अपने तू फूल खिला

चाहत की मोहलत
या चाहत की हसरत
मुझको नहीं इस घडी
तू जाने ना
चाहत मोहब्बत से
बढ़कर और बेहतर
होती है बातें बड़ी

जरा दिल खिले जरा देख ले
मेरे नैन बोलते अलग जुबान

जरा देख ले जरा देख ले
मेरे नैनो में क्या देख

दिल चस्पिया दिल चस्पिया (ओ)
है आपको मुझको हुई

दिल चस्पिया दिल चस्पिया
क्यों आपको मुझमे हुई
ई ई ई ई ई अ अ अ अ
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP