Dhadakne Lagta Hain Mera Dil

धड़कने लगता है
मेरा दिल तेरे नाम से
धड़कने लगता है
मेरा दिल तेरे नाम से
ऐसा लगता है अब
हम गए काम से
धड़कने लगता है
मेरा दिल तेरे नाम से
ऐसा लगता है अब
हम गए काम से

मेरे दिल में जब से टूटा
तेरे नैन का तीर
दिल में रहकर बन
गया वो तो तेरी ही तस्वीर
नींद नहीं आती है
मुझे आराम से
ऐसा लगता है अब
हम गए काम से
धड़कने लगता है
मेरा दिल तेरे नाम से
ऐसा लगता है अब
हम गए काम से

तेरी बातें तेरे किस्से
रहते है हरदम
महफ़िल हो या वीराना
हो या कोई मौसम
डरते नहीं है
हम इश्क के अंजाम से
ऐसा लगता है अब
हम गए काम से
धड़कने लगता है
मेरा दिल तेरे नाम से
ऐसा लगता है अब
हम गए काम से
ढ ढ ढ ढ
धड़कने लगता है
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP