Dekho Rootha Na Karo

देखो रूठा ना करो बात नज़रों की सुनो

हम न बोलेंगे कभी तुम सताया ना करो

देखो रूठा ना करो बात नज़रों की सुनो

हम न बोलेंगे कभी तुम सताया ना करो

देखो रूठा ना करो

जान पर मेरी बनी आपकी ठहरी हंसी
हाय मैं जान गई प्यार की चिकनागरी
दिल जलाने के लिये ठंडी आहें न भरो

देखो रूठा ना करो बात नज़रों की सुनो

हम न बोलेंगे कभी

तेरी खुशबू ने मेरे होश भी छीन लिये
है खुशी आज हमें तेरे पहलू में गिरे
दिल की धड़कन पे ज़रा फूल सा हाथ रखो

हम न बोलेंगे कभी तुम सताया ना करो

देखो रूठा ना करो

क्या कहेगा ये समां इन राहों का धुँआ
लाज आए मुझे मुझको लाए हो कहाँ
हम तुम्हें मान गए तुम बड़े वो हो हटो

देखो रूठा ना करो बात नज़रों की सुनो

हम न बोलेंगे कभी तुम सताया ना करो

देखो रूठा ना करो
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE