Dekho Abto Kisiko Nahin Hai Khabar

देखो अब तो किसको (देखो अब तो किसको)
नहीं है खबर (नहीं है खबर)
देखो अब तो किसको (देखो अब तो किसको)
नहीं है खबर (नहीं है खबर)
तुमसे है दिल को प्यार (तुमसे है दिल को प्यार)

तुमसे है दिल को प्यार
देखो अब तो किसको
नहीं है खबर
देखो अब तो किसको
नहीं है खबर
तुमसे है दिल को प्यार (तुमसे है दिल को प्यार)
तुमसे है दिल को प्यार

दम भर के हमदम
मिल जाते हैं अक्सर
और झूठी कसमें
भी खाते हैं
पर कहाँ जो कहें तुमसे

दम भर के हमदम (दम भर के हमदम)
मिल जाते हैं अक्सर (मिल जाते हैं अक्सर)
और झूठी कसमें (और झूठी कसमें)
भी खाते हैं (भी खाते हैं)
पर कहाँ जो कहें तुमसे (पर कहाँ जो कहें तुमसे)
तुमसे है दिल को प्यार (तुमसे है दिल को प्यार)

तुमसे है दिल को प्यार
देखो अब तो किसको
नहीं है खबर
देखो अब तो किसको
नहीं है खबर
तुमसे है दिल को प्यार (तुमसे है दिल को प्यार)
तुमसे है दिल को प्यार

हलचल में हम
दोनों की हस्ती हर पल
छाई है हर सू ये अलमस्ती
मेरी जान ये कहें तुमसे
हलचल में हम
दोनों की हस्ती हर पल

हा

छाई है हर सू ये अलमस्ती
मेरी जान

हो
ये कहें
हाय
तुमसे
हाय

तुमसे है दिल को प्यार
तुमसे है दिल को प्यार
देखो अब तो किसको
नहीं है खबर

देखो अब तो (देखो अब तो)
नहीं है खबर (नहीं है खबर)
देखो अब तो (देखो अब तो)
किसको नहीं है खबर (किसको नहीं है खबर)
तुमसे है दिल को प्यार (ह हा ह हा)
तुमसे है दिल को प्यार (ह हा ह हा)
तुमसे है दिल को प्यार (ह हा ह हा)
तुमसे है दिल को प्यार (अ हा ह हा)

या हा
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE