Dekh Lo Woh Ghata Chand Par

ला ला ला ला लो देख लो वो घटा
चाँद पर छा गयी देख लो
और मैं आप की बांहों में आ गयी देख लो
ला ला ला ला लो देख लो
वो घटा चाँद पर छा गयी देख लो
और मैं आप की बांहों में आ गयी देख लो

वह इक लहर
आ आ आ आ
वह इक लहर
चूम कर मुंह किनारे का जाने लगी
वह इक लहर चूम कर मुंह किनारे का जाने लगी
और मैं इक चुभन अपने होंठों में पाने लगी
ला ला ला यह हवा यह
फ़िज़ा क्या ग़ज़ब ढा गयी देख लो
और मैं आप की बांहों में आ गयी देख लो
ला ला ला ला लो देख लो
वो घटा चाँद पर छा गयी देख लो
और मैं आप की बांहों में आ गयी देख लो

आ आ आईये
आ आ आ आ आह आईये
अब चलें अब मुझे नींद आने लगी
हा आइये
अब चलें अब मुझे नींद आने लगी
देखिये बिन पिए मैं तो अब डगमगाने लगी
ला ला ला बस राज़-ए-दिल
खुल गया आँख शर्मा गयी देख लो
और मैं आप की बांहों में आ गयी देख लो
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला लो
और मैं आप की बांहों में आ गयी देख लो
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP