Deewane Dil Ko Jaane Jaa

दीवाने दिल को जाने ए जान
कहीं आराम नहीं
दीवाने दिल को जाने ए जान
कहीं आराम नहीं
दीवाने दिल को जाने ए जान
कहीं आराम नहीं
कहीं आराम नहीं
तेरी चाहत के सिवा
मुझको दूजा काम नहीं
दीवाने दिल को जाने ए जान
कहीं आराम नहीं
(?)

चलते चलते रुकते रुकते
ऐसे नखरे दिखाके
चल दिए चल दिए

चोरी चोरी चुपके चुपके
मेरे दिल को चुरा के
चल दिए चल दिए

मेरे होंठों पे तेरे सिवा
कोई अब नाम नहीं कोई अब नाम नहीं
तेरी चाहत के सिवा
मुझको दूजा काम नहीं

हो दीवाने दिल को जाने ए जान
कहीं आराम नहीं

High him high him
Take the dance take a single
High him high him yeh yeh
High him high him
Take the dance take a single
High him high him oh baby

आ पास मेरे ज़रा बैठ इधर
अब देखूँ तुझे मैं
हर घडी हर घडी

मेरे दिल की लगी और बडने लगी
चुप चाप मगर तू
क्यों खड़ी क्यों खड़ी
तुझे देखे बिना गुज़रे
वह कोई शाम नहीं
वह कोई शाम नहीं
तेरी चाहत के सिवा
मुझको दूजा काम नहीं

दीवाने दिल को जाने ए जान(दीवाने दिल को जाने ए जान)
कहीं आराम नहीं(कहीं आराम नहीं)
दीवाने दिल को जाने ए जान(दीवाने दिल को जाने ए जान)
कहीं आराम नहीं(कहीं आराम नहीं)
कहीं आराम नहीं(कहीं आराम नहीं)
तेरी चाहत के सिवा(तेरी चाहत के सिवा)
मुझको दूजा काम नहीं(मुझको दूजा काम नहीं)
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE