Darogaji Chori Ho Gayi

दरोगा जी दरोगा जी चोरी हो गयी
हो दरोगा जी चोरी हो गयी
हो मेरी चोरी हो गयी दरोगा जी चोरी हो गयी
बड़े नाज़ो से दिल को पाला था अठरा बरस संभाला था
उन्नीसवीं बरस मे मैं बर्बाद हो गयी
दरोगा जी दरोगा जी चोरी हो गयी
हो दरोगा जी चोरी हो गयी

कागज़ कलम दवात लो लिखो रपट मेरी सा
कागज़ कलम दवात लो लिखो रपट मेरी सा
चोरी हुई अजीब ये सोना गया ना पैसा
जागु मैं रात सारी मेरी नींद खो गयी
दरोगा जी दरोगा जी चोरी हो गयी
हो मेरी चोरी हो गयी दरोगा जी चोरी हो गयी

मुझको पता था एक दिन होगा ज़रूर धोखा
मुझको पता था एक दिन होगा ज़रूर धोखा
करती थी रोज बंद मैं हर खिड़की हर झरोखा
घर छोड़के खुला मैं हाए कल रात सो गयी
दरोगा जी दरोगा जी चोरी हो गयी
हो मेरी चोरी हो गयी दरोगा जी चोरी हो गयी

हम्म पूछो के तुम सवाल बोलो लगता था चोर कैसा
पूछो के तुम सवाल बोलो लगता था चोर कैसा
रब झूट ना बुलाए उसका चेहरा था आप जैसा
चेहरा था आप जैसा नही नही नही नही नही
तुम पे भूल माफ़ कह दो भूल हो गयी
दरोगा जी हम्म दरोगा जी चोरी हो गयी
बड़े नाज़ो से दिल को पाला था अठरा बरस संभाला था
उन्नीसवीं बरस मे मैं बर्बाद हो गयी
दरोगा जी चोरी हो गयी
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP