Dafli Wale Dafli Baja

डफली वाले डफली बजा
डफली वाले डफली बजा
मेरे घुंघरू बुलाते है आ मै नाचू तू नचा

डफली वाले डफली बजा
मेरे घुंघरू बुलाते है आ मै नाचू तू नचा
डफली वाले डफली वाले

तेरे बिन मै क्या मेरे बिन तू क्या
इक दूजे बिन हम अकेले
दोनो के मन से मन के मिलन से
लगते है सरगम के मेले हाय हाय हाय
तेरे बिन मै क्या मेरे बिन तू क्या
इक दूजे बिन हम अकेले
दोनो के मन से मन के मिलन से
लगते है सरगम के मेले
तू तोड़े के जोड़े तू रखे के छोड़े
ये दिल किया तेरे हवाले
डफली वाले डफली बजा
मेरे घुंघरू बुलाते है आ मै नाचू तू नचा

तेरी छमछम से मेरी डमडम से
क्या रँग छाने लगा है
आँखो के रस्ते तू हँसते हँसते
दिल मे समाने लगा हाय हाय हाय
तेरी छमछम से मेरी डमडम से
क्या रंग छाने लगा है
आँखो के रास्ते तू हँसते हँसते
दिल मे समाने लगा है
उन्हे भी दिखाओ
उन्हे भी दिखाओ उन्हे भी बुलाओ
कहाँ है ये दुनिया वाले
डफली वाले डफली बजा
मेरे घुंघरू बुलाते है आ मै नाचू तू नचा
डफली वाले डफली वाले
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP