Chura Liyaa Hai Tumne

आँखों से काजल की तरह
फूलों से खुश्बू की तरह
दिलो को चुरा लिया है तुमने चुरा लिया
चुरा लिया है तुमने चुरा लिया

आँखों से काजल की तरह
फूलों से खुश्बू की तरह
आँखों से काजल की तरह
फूलों से खुश्बू की तरह
दिलो को चुरा लिया है तुमने चुरा लिया
चुरा लिया है तुमने चुरा लिया

ओ जाना ये क्या किया तुमने
ओ जाना ये क्या किया तुमने
आँखों से काज़ल की तरह
फूलों से ख़ुशबू की तरह दिल को
चुरा लिया है तुमने चुरा लिया
चुरा लिया है तुमने चुरा लिया

जिक्र तेरा हवाओं से जब भी किया करते हैं
यादोँ में तेरी ख़ुशबू का हम मज़ा लिया करते हैं
पलकों से नींदों की तरह
नींदों से ख़ाबों की तरह दिल को
चुरा लिया है तुमने चुरा लिया
चुरा लिया है तुमने चुरा लिया
तसववूर तेरा करते हैं हम
किए जा रहें है आशिक़ी सनम

धूम तम् धूम तम् ता ता रे
धूम तम् धूम तम् ता ता रे
धूम तम् धूम तम् ता ता रे
धूम तम् धूम तम् ता ता रे
चुरा लिया है चुरा लिया है(धूम तम् धूम तम् ता ता रे )
तुमने चुरा लिया है चुरा लिया

अक्सर ये सुनते थे हम इश्क़ तो है दीवानापन
तुमसे मिल के जान गए सच कहते थे लोग सनम
होठ से हँसी की तरह हँसी से ख़ुशी की तरह दिल को
चुरा लिया है तुमने चुरा लिया
चुरा लिया है तुमने चुरा लिया
ओ जाना ये क्या किया तुमने
ओ जाना ये क्या किया तुमने
चुरा लिया है तुमने चुरा लिया
चुरा लिया है तुमने चुरा लिया
चुरा लिया है तुमने चुरा लिया
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP