Chupke Se Koi

तू रु तू रु रु तू रु तू रु तू तू तू रु तू

चुपके से कोई आएगा
फिर मेरी नींद चुरायेगा
फिर सारी रात जगायेगा
यह सोचके दिल घबराये मेरा, हो

ओ मैंने क्यूँ प्यार किया
यह दिल बेक़रार किया
ओ मैंने क्यूँ प्यार किया
यह दिल बेक़रार किया

ह्म्म‌, चुपके से कोई आएगा
फिर मेरी नींद चुरायेगा
फिर सारी रात जगायेगा
यह सोचके दिल घबराये मेरा, हो

ओ मैंने क्यूँ प्यार किया
यह दिल बेक़रार किया
ओ मैंने क्यूँ प्यार किया
यह दिल बेक़रार किया

तू रु तू रु रु तू रु तू रु तू तू तू रु तू

साँसों में अजब सी प्यास जगे
तू रु तू रु
दिल को जो कोई अपना सा लगे

देखे यह ज़माना प्यार मेरा
तू रु तू रु
सच होता कोई सपना सा लगे
न जाने क्या चाहत है
यह दिल की जो हालत है
गुज़रती है मुझपे क्या, कैसे कहूँ

इकरार भी मुश्किल होने लगा
इंकार भी मुश्किल होने लगा
अब चैन भी मेरा खोने लगा
यह सोचके दिल घबराये मेरा, हो

ओ मैंने क्यूँ प्यार किया
यह दिल बेक़रार किया
ओ मैंने क्यूँ प्यार किया
यह दिल बेक़रार किया

ओ ओ ओ ओ

इस दिल में छुपा तूफ़ान कोई
तू रु तू रु
निकला न मेरा अरमान कोई

एक पल भी मुझे आराम नहीं
तू रु तू रु
यह जान के है अन्जान कोई
दीवानी मैं हो जाऊं
के यादों में खो जाऊं

मचलता है दिल मेरा, मैं क्या करूं

बेताब सी लगती हर धड़कन
कब सुलझेगी आखिर यह उलझन
कहीं जान न ले ले पागलपन
यह सोचके दिल घबराये मेरा, हो

हो मैंने क्यूं प्यार किया
यह दिल बेक़रार किया
हो मैंने क्यूं प्यार किया
यह दिल बेक़रार किया

आ, चुपके से कोई आएगा
फिर मेरी नींद चुरायेगा
फिर सारी रात जगायेगा
यह सोचके दिल घबराये मेरा, हो

ओ मैंने क्यूँ प्यार किया (ओ मैंने क्यूँ प्यार किया)
यह दिल बेक़रार किया (यह दिल बेक़रार किया)
ओ मैंने क्यूँ प्यार किया (ओ मैंने क्यूँ प्यार किया)
यह दिल बेक़रार किया (यह दिल बेक़रार किया)
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE