Choti Si Duniya Mohabbat Ki

छोटी सी दुनिया मोहब्बत की है
मेरे पास और तो कुछ नही है
छोटी सी दुनिया मोहब्बत की है
मेरे पास और तो कुछ नही है
लेकिन ये दावा है मेरा
चाहत का ऐसा बसेरा
सारे जहा मे नही है
खुशियो की दौलत यही है
छोटी सी दुनिया मोहब्बत की है
मेरे पास और तो कुछ नही है

होकर के हम एक दूजे के
दुख सुख के साथी बनेंगे
मिट जाएँगी उलझने सब
मिलकर जो हम तुम चलेंगे

रुत आएगी जब बहारो की
मस्ती मे घुमा करेंगे
दिन रात होटो पे अपने
चाहत के नगमे खिलेंगे
बेचैन दो दिल मिलेंगे

छोटी सी दुनिया मोहब्बत की है
मेरे पास और तो कुछ नही है

जो भी कमा के मैं लाऊंगा
लाकर तुझी को मै दूँगा
तू जब उड़ा देगी सब कुछ
मै तुझसे झगड़ा करूँगा

जब तुम खफा होगे मुझसे
कुछ पल मै रूठी रहूंगी
फिर दिल ही दिल मे मचलती
शरमा के sorry कहूँगी
आकर गले से लगूंगी
छोटी सी दुनिया मोहब्बत की है
मेरे पास और तो कुछ नही है

लेकिन ये दावा है मेरा
चाहत का ऐसा बसेरा
सारे जहा मे नही है

खुशियो की दौलत यही है

छोटी सी दुनिया मोहब्बत की है
मेरे पास और तो कुछ नही है
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP