Chori Chori

जो सबसे डरेगा वो प्यार क्या करेगा
जो सबसे डरेगा वो प्यार क्या करेगा

चोरी चोरी चुप चुप मिलने ना आना
चोरी चोरी चुप चुप मिलने ना आना
दुनिया से डरके ना दिल को लगाना
दम है तो आना मुझको थामने
दम है तो आना मुझको थामने
मुझे प्यार करना सबके सामने
मुझे प्यार करना सबके सामने
चोरी चोरी चुप चुप मिलने ना आना
दुनिया से डरके ना दिल को लगाना
दम है तो आना मुझको थामने
हो दम है तो आना मुझको थामने
मुझे प्यार करना सबके सामने
मुझे प्यार करना सबके सामने

सुना है आज के आशिक
बड़े कमजोर होते है
कभी भी टूट जाते है
वो कच्ची डोर होते है
खयालों मे बसाते है
नज़र के चोर होते है
लोगो से ना बच बच अंखिया मिलना
लोगो से ना बच बच अंखिया मिलना
दुनिया से डरके ना दिल को लगाना
दम है तो आना मुझको थामने
हो दम है तो आना मुझको थामने
मुझे प्यार करना सबके सामने
मुझे प्यार करना सबके सामने

जो सबसे डरेगा वो प्यार क्या करेगा
जो सबसे डरेगा वो प्यार क्या करेगा

वो नादान है जो चाहत को
जमाने से छुपाते है
जो उलफत के दीवाने है
वो दुनिया को बताते है
मोहब्बत की कसम लेते है
उसपे जान लूटते है
वादा जो करना तो करके निभाना
वादा जो करना तो करके निभाना
दुनिया से डरके ना दिल को लगाना
दम है तो आना मुझको थामने
हो दम है तो आना मुझको थामने
मुझे प्यार करना सबके सामने
मुझे प्यार करना सबके सामने
चोरी चोरी चुप चुप मिलने ना आना
दुनिया से डरके ना दिल को लगाना
दम है तो आना मुझको थामने
हो दम है तो आना मुझको थामने
मुझे प्यार करना सबके सामने
मुझे प्यार करना सबके सामने
प्यार प्यार करना सबके सामने
मुझे प्यार करना सबके सामने
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP