Chocolate Lime Juice

चॉकलेट लाइम जूस आइसक्रीम टौफ़ियाँ
पहले जैसे अब मेरे शौक़ हैं कहाँ
गुड़िया खिलौने मेरी सहेलियाँ
अब मुझे लगती हैं सारी पहेलियाँ
ये कौन सा मोड़ है उम्र का

चॉकलेट लाइम जूस आइसक्रीम टौफ़ियाँ
पहले जैसे अब मेरे शौक़ हैं कहाँ
गुड़िया खिलौने मेरी सहेलियाँ
अब मुझे लगती हैं सारी पहेलियाँ
ये कौन सा मोड़ है उम्र का

पा पा पा पा पा पा पा
ये कैसा दीवानापन है क्या जानूँ मैं क्या जानूँ
मुशकिल हो गया ख़ुद को कैसे पेहचानूँ मैं पेहचानूँ
दिन कटता है कटे न रतियाँ
किस से कहूँ मैं ये सारी बतियाँ
गुड़िया खिलौने मेरी सहेलियाँ
अब मुझे लगती हैं सारी पहेलियाँ
ये कौन सा मोड़ है उम्र का

ल ल ल ला ल ल ल ला ला ला ला
हम्म हम्म हो ला ला ला ला
मन में तरंगे उठने लगी हैं ये कैसी ये कैसी
अब जैसी हूँ पहले नहीं थी मैं ऐसी मैं ऐसी
खिलने लगी हैं राहों में कलियाँ
अखियाँ ढूँढे सपनों की गलियां
गुड़िया खिलौने मेरी सहेलियाँ
अब मुझे लगती हैं सारी पहेलियाँ
ये कौन सा मोड़ है उम्र का
ये कौन सा मोड़ है उम्र का
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP