Chaukhat Pe Tumhari Hum

चौखट पे तुम्हारी हम
दम तोड़ जायेंगे
चौखट पे तुम्हारी हम
दम तोड़ जायेंगे
जब हम नहीं होंगे
तुम्हे हम याद आयेंगे
चौखट पे तुम्हारी हम
दम तोड़ जायेंगे

मरना है तोह जल्दी करो
रोने को आएंगे
मरना है तोह जल्दी करो
रोने को आएंगे
रोने को हम पड़ोस की
सखिया भी लाएंगे
मरना है तोह जल्दी करो
रोने को आएंगे

हर बात अपनी झूठी हैं
पर एक बात सच्ची हैं
तेरे बिना हम जी नहीं सकते
तू इतनी अच्छी हैं
हर बात अपनी झूठी हैं
पर एक बात सच्ची हैं
तेरे बिना हम जी नहीं सकते
तू इतनी अच्छी हैं

धोखा जिनकी फितरत में है
वह क्या वफ़ा करेंगे
दगा किया हैं जिन्होंने पहले
आगे दगा करेंगे

धोखा भी जायज़ हैं गोरी प्यार में
Everything fair है love and [Bm]war में

माना cheater बहुत हैं इस संसार में
धोखा अच्छा नहीं है लेकिन प्यार में
अरे माना cheater बहुत हैं इस संसार में
धोखा अच्छा नहीं है लेकिन प्यार में

तूने जो न करदी हम और कहा जायेंगे
तूने जो न करदी हम और कहा जायेंगे
हम तोह मरेंगे सुनके खबर घरवाले मर जायेंगे
चौखट पे तुम्हारी हम
दम तोड़ जायेंगे
जब हम नहीं होंगे
तुम्हे हम याद आयेंगे
चौखट पे तुम्हारी हम
दम तोड़ जायेंगे

मरने से पहले गर मुझको
प्यार तेरा मिल जाता
मैं दूल्हा तू दुल्हन बनती
कितना मज़ा फिर आता
हो मरने से पहले गर मुझको
प्यार तेरा मिल जाता
अरे मैं दूल्हा तू दुल्हन बनती
कितना मज़ा फिर आता

बुज़दिल होती है वह जो
खुदखुशी किया करते हैं
दिलवाले तोह प्यार जहां से
छीन लिया करते हैं

पहली आखरी मेरी एक तमन्ना हैं
मुझको तोह बस तेरा दूल्हा बनना हैं

जो तेरी मेरी भी वही तमन्ना हैं
आज से हमको एक दूजे का बनना हैं
अरे जो तेरी मेरी भी वही तमन्ना हैं
आज से हमको एक दूजे का बनना हैं

तूने जो हमें चाहा
कुछ और न हम चाहेंगे
तूने जो हमें चाहा
कुछ और न हम चाहेंगे
तेरे प्यार में मरके फिर ज़िंदा हो जाएंगे
चौखट पे तुम्हारी हम
बरात लाएँगे
चौखट पे तुम्हारी हम
बरात लाएँगे
घोड़ी चढ़ के आएंगे तुझे लेके जायेंगे
चौखट पे तुम्हारी हम
बरात लाएँगे

ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE