Chat Mangni Pat Shaadi

हाय हुई न पैदा अब तक अपने लिए कोई शहज़ादी
वरना अपनी भी हो जाती चट मंगनी पट शादी
हो चट मंगनी पट शादी चट मंगनी पट शादी
चट मंगनी पट शादी
अरे हुई न पैदा अब तक अपने लिए कोई शहज़ादी
वरना अपनी भी हो जाती चट मंगनी पट शादी

हो चट मंगनी पट शादी हो चट मंगनी पट शादी
हो चट मंगनी पट शादी

रोज़ बरातें देख देख कर पक गयी अंखिया

ओ हो हो ला ला ला

एक गुड़िया के इंतज़ार में थक गयी अंखिया

ला ला ला ला ला ला

अरे हम भी दूल्हा बनते और शान से घोड़ी चढ़ते
हम भी दूल्हा बनते और शान से घोड़ी चढ़ते
अकड़ के चलता बाबू और खुश होते दादा दादी

हो चट मंगनी पट शादी हो चट मंगनी पट शादी
हो चट मंगनी पट शादी

जिसके सर पर सेहरा साजे उसे मुबारक

ओ हो हो ला ला ला

जिसके अंगना कंगना बाजे उसे मुबारक

ला ला ला ला ला ला

अहा chance तो दे कोई हमको
अरे फानस भी ले कोई हमको
चानस तो दे कोई हमको
अरे फानस भी ले कोई हमको
दे दे कैद उमर भर की और लेले ये आज़ादी

हो चट मंगनी पट शादी हो चट मंगनी पट शादी
हो चट मंगनी पट शादी

अरे हुई न पैदा अब तक अपने लिए कोई शहज़ादी
वरना अपनी भी हो जाती चट मंगनी पट शादी
हो चट मंगनी पट शादी हो चट मंगनी पट शादी
हो चट मंगनी पट शादी हो चट मंगनी पट शादी
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP