Chanda Ki Chori

चंदा की चोरी करके चकोरी
अपने घर ले आई
चंदा की चोरी करके चकोरी
अपने घर ले आई
सारे गगन मे

चिकि चिकि नाक चीन

हल्ला हुआ है

चिकि चिकि नाक चीन

सारे गगन मे हल्ला हुआ है

कैसी मुसीबत आई

चंदा की चोरी करके चकोरी
अपने घर ले आई

चंदा की चोरी करके चकोरी
अपने घर ले आई

सारे गगन मे

(चिकि चिकि नाक चीन)

हल्ला हुआ है

(चिकि चिकि नाक चीन)

सारे गगन मे हल्ला हुआ है

कैसी मुसीबत आई

गप्पू की गप्पी भागे रे भागे
बिन मोटर बिन चक्की

हा हा हा हा (ही ही ही ही )

अरे गप्पू की गप्पी भागे रे भागे
बिन मोटर बिन चक्की (ह ह ह)
सब तुम्हारी हसी तो ये बोले
तुम्ही खिलाड़ी हो पक्के
बचपन के दिन (ला ला ला ला)
कितने हसी (ला ला ला ला)

ऐसा है तो मम्मी मुझे
हर बात पे डांटती क्यू हे

चंदा की चोरी करके चकोरी
अपने घर ले आई

चंदा की चोरी करके चकोरी
अपने घर ले आई

सारे गगन मे

चिकि चिकि नाक चीन

हल्ला हुआ है

चिकि चिकि नाक चीन

सारे गगन मे हल्ला हुआ है

कैसी मुसीबत आई

जाना पड़े स्कूल कभी ना
बडो को कितना मज़ा है

जाना पड़े ईस्कूल कभी ना
बडो को कितना मज़ा है

दूध हमे तो

चिकि चिकि नाक चीन

रोज़ है पीना

चिकि चिकि नाक चीन

दूध हमे तो रोज़ है पीना

कितनी बड़ी ये सज़ा है

नन्ही सी जान को इतनी शिकायत
ये तो बहुत ही बुरा है

हा हा हा हा

अरे रे नन्ही सी जान को इतनी शिकायत
ये तो बहुत ही बुरा है
बिन पढ़े भी दुनिया मे लेकिन
बड़ा ना कोई हुआ है
क्या बात कही (ला ला ला ला)
कैसी रही (ला ला ला ला)

अरे आपने जो कुछ भी कहा
हमने ना कुछ सुना है

चंदा की चोरी करके चकोरी
अपने घर ले आई

चंदा की चोरी करके चकोरी
अपने घर ले आई

सारे गगन मे

चिकि चिकि नाक चीन

हल्ला हुआ है

चिकि चिकि नाक चीन

सारे गगन मे हल्ला हुआ है

कैसी मुसीबत आई
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP