Chale Bhi Aao

किसी ने आज मोहब्बत को आजमाया है
वफ़ा को आज निभाने का वक़्त आया है
पुकार सुन के चले आओ दो घड़ी के लिए
बड़ी तमन्ना से हमने तुम्हे बुलाया है
चले भी आओ, चले भी आओ
चले भी आओ
चले भी आओ, चले भी आओ
तुम्हे कसम है, चले भी आओ, चले भी आओ

चले भी आओ, चले भी आओ
तुम्हे कसम है, चले भी आओ, चले भी आओ

उसी से कहते हैं बात दिल की
की जिसको समझे कुच्छ अपना अपना
उसी से कहते हैं बात दिल की
की जिसको समझे कुच्छ अपना अपना
मिटा ना देना भरम ये मेरा
ना तोड़ देना ये प्यारा सपना
चले भी आओ, चले भी आओ चले भी आओ
तुम्हे क़सम है, चले भी आओ, चले भी आओ

ना आए तुम तो कहेगी दुनिया
ये नाज़ झूठा ये प्यार झूठा
ये प्यार झूठा
ना आए तुम तो कहेगी दुनिया
ये नाज़ झूठा ये प्यार झूठा
ये प्यार झूठा
ये दिल की धड़कन है एक धोखा
निगाह का इंतज़ार झूठा
चले भी आओ, चले भी आओ
चले भी आओ, चले भी आओ
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP