Chal Pyar Karegi

ओ लड़के दीवाने
कहाँ से आया तू
दुल्हन को ले जाने
कहाँ से आया तू
ओ लड़के दीवाने
कहाँ से आया तू
दुल्हन को ले जाने
कहाँ से आया तू

चल प्यार करेगी
हाँ जी हाँ जी
मेरे साथ चलेगी
ना जी ना जी
ओह चल प्यार करेगी
हाँ जी हाँ जी
ओ मेरे साथ चलेगी
ना जी ना जी

अरे तू हाँ कर या ना कर
तेरी मर्ज़ी सोनिये
हम तुझको उठा कर ले जायेंगे
डोली में बिठा कर ले जायेंगे

हम घर में कहीं छुप जायेंगे
संग तेरे नहीं हम जायेंगे

ओह चल प्यार करेगी
हाँ जी हाँ जी
मेरे साथ चलेगी
ना जी ना जी

अरे तू हाँ कर या ना कर
तेरी मर्ज़ी सोनिये
हम तुझको उठा कर ले जायेंगे
अरे डोली में बिठा कर ले जायेंगे

हम घर में कहीं छुप जायेंगे
संग तेरे नहीं हम जायेंगे

चल प्यार करेगी
हाँ जी हाँ जी

होय होय होय
अहा अहा अहा

हो गोरे गोरे मुखड़े वाली
ओ काले काले नैनो वाली
मान मेरा एहसान
के मैंने हाँ कर दी
तू वरना कुंवारी रह जाती
ये शादी हमारी रह जाती
तू वरना कुंवारी रह जाती
ये शादी हमारी रहजाती
चल प्यार करेगी
हाँ जी हाँ जी
मेरे साथ चलेगी
ना जी ना जी

हूँ हूँ हूँ
हा हा हा हा हा हा
हूँ हूँ हूँ
हा हा हा हा हा हा

जा मैं नहीं करती शादी वादी
मुझको प्यारी है ये आज़ादी
मैं तो अपने बाबुल के बाँहों की बुलबुल हूँ
बस तुझसे मुझे ये कहना है
पिंजरे में मुझे नहीं रहना है

बस तुझसे मुझे ये कहना है
पिंजरे में मुझे नहीं रहना है

चल प्यार करेगी
हाँ जी हाँ जी
ओह मेरे साथ चलेगी
ना जी ना जी

होय होय होय
अहा अहा अहा

आंखों से काजल ले जायेंगे
ज़ुल्फ़ो के बादल ले जायेंगे
अरे हम आये हैं दूर से
यूं वापस न जायेंगे
हम अपनी सजनिया ले जायेंगे
अरे हम अपनी दुल्हनिया ले जायेंगे

हम अपनी सजनिया ले जायेंगे
अरे हम अपनी दुल्हनिया ले जायेंगे

चल प्यार करेगी
हाँ जी हाँ जी
मेरे साथ चलेगी
ना जी ना जी

अरे तू हाँ कर या ना कर
तेरी मर्ज़ी सोनिये
हम तुझको उठा कर ले जायेंगे
अरे डोली में बिठा कर ले जायेंगे

हम घर में कहीं छुप जायेंगे
संग तेरे नहीं हम जायेंगे

हम अपनी सजनिया ले जायेंगे
हम अपनी दुल्हनिया ले जायेंगे हाँ
हम अपनी सजनिया ले जायेंगे
अरे हम अपनी दुल्हनिया ले जायेंगे
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE