ओ ओ ओ ओ ओ
चल चलें ऐ दिल, करें चल कर
किसी का इन्तज़ार, इन्तज़ार
झील के उस पार
चल चलें ऐ दिल, करें चल कर
किसी का इन्तज़ार, इन्तज़ार
झील के उस पार
शायद कोई परदेसी आ जाए सूने देस में
मिल जाए भगवान मुझको आदमी के भेस में
शायद कोई परदेसी आ जाए सूने देस में
मिल जाए भगवान मुझको आदमी के भेस में
क्या हो जाए क्या है ऐतबार, झील के उस पार
चल चलें ऐ दिल, करें चल कर
किसी का इन्तज़ार, इन्तज़ार
झील के उस पार
जो इस पार नहीं कोई क्या जाने वो उस पार हो
परबत के पीछे इक सुंदर सपनों का संसार हो
ओ जो इस पार नहीं कोई क्या जाने वो उस पार हो
परबत के पीछे इक सुंदर सपनों का संसार हो
आई हो बहारों पे बहार, झील के उस पार
चल चलें ऐ दिल, करें चल कर
किसी का इन्तज़ार, इन्तज़ार
झील के उस पार
चल चलें ऐ दिल, करें चल कर
किसी का इन्तज़ार, इन्तज़ार
झील के उस पार चलें
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận
Đăng nhập
Đăng ký