Boliye Surili Boliyan

बोलिये सुरीली बोलियां
अरे छोड़िये आप गाना छोड़िए
हा क्यू क्या किया है मैने
क्या किया
हम्म
पा से शुरू करना था ना
हम्म
और तुमने कहा से किया नि से
अच्छा बाबा लो पा से शुरू करती हू
हम्म

बोलिये सुरीली बोलियां
बोलिये सुरीली बोलियां

हां खट्टी मीठी आँखों की रसीली बोलियां
खट्टी मीठी आँखों की रसीली बोलियां (अहा)

बोलिये सुरीली बोलियां (बोलिये सुरीली बोलियां)
बोलिये बोलिये सुरीली बोलियां (बोलिये सुरीली बोलियां)

रात में घोले चाँद की मिसरी

आ आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ आ

रात में घोले चाँद की मिसरी
दिन के ग़म नमकीन लगते है

होहो दिन के ग़म नमकीन लगते है

नमकीन आँखों की नशीली बोलियां
नमकीन आँखों की नशीली बोलियां (हां हां हां हां हां)

बोलिये सुरीली बोलियां (बोलिये सुरीली बोलियां)
बोलिये बोलिये सुरीली बोलियां (बोलिये सुरीली बोलियां)

नि सा ग म प
प म ग म ग
नि सा म ग प
ध प म ग म ग

धनिध पधप मपम गमग (धनिध पधप मपम गमग)
पनि सारेसा निधप मपग मग सासा (पनि सारेसा निधप मपग मग सासा)

गूंज रहे है डूबते साये
साये डूबते साये

गूंज रहे है डूबते साये
शाम की खुशबू हाथ न आये

गूंज रहे है डूबते साये
शाम की खुशबू हाथ न आये

ओ गूंजती आँखों की नशीली बोलियां
गूंजती आँखों की नशीली बोलियां

बोलिये सुरीली बोलियां (बोलिये सुरीली बोलियां)
बोलिये बोलिये सुरीली बोलियां (बोलिये सुरीली बोलियां)

आ खट्टी मीठी आँखों की रसीली बोलियां (हां हां हां हां हां)

खट्टी मीठी आँखों की रसीली बोलियां (खट्टी मीठी आँखों की रसीली बोलियां)
बोलिये सुरीली बोलियां (बोलिये सुरीली बोलियां)
बोलिये बोलिये सुरीली बोलियां (बोलिये सुरीली बोलियां)
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE