Bole Bole Hanuman

बोल बजरंग बलि की जय
बोल पवन पुत्र हनुमान की जय
बोले बोले हनुमान बोलो भक्तो सिया राम
श्री राम के चरणों में बनते बिगड़े काम
बोले बोले हनुमान बोलो भक्तो सिया राम
श्री राम के चरणों में बनते बिगड़े काम
बोले बोले हनुमान बोलो भक्तो सिया राम

उसकी शोभा है विष्णु में
उसकी शोभा है मोहन सी
उसकी शोभा है विष्णु में
उसकी शोभा है मोहन सी
तुलसी ने जब शीश झुकाया
धनुष बनी कान्हा की बंसी
राम की माया राम ही जाने
कण कण में श्री राम
बोले बोले हनुमान बोलो भक्तो सिया राम
श्री राम के चरणों में बनते बिगड़े काम
बोले बोले हनुमान बोलो भक्तो सिया राम
श्री राम के चरणों में बनते बिगड़े काम
बोले बोले हनुमान बोलो भक्तो सिया राम

लिपट लिपट के राम चरण
आँखों में गंगा जल भर ले
लिपट लिपट के राम चरण
आँखों में गंगा जल भर ले
श्री राम तो क्षमा शील है
पापो को स्वीकार तू करले
श्री राम के चरण कमल
जैसे बैकुंठ धाम
बोले बोले हनुमान बोलो भक्तो सिया राम
श्री राम के चरणों में बनते बिगड़े काम
बोले बोले हनुमान बोलो भक्तो सिया राम
श्री राम के चरणों में बनते बिगड़े काम
बोले बोले हनुमान बोलो भक्तो सिया राम

बोल बोल तू राम रमैया
जीवन फिर न मिलेगा भैया
बोल बोल तू राम रमैया
जीवन फिर न मिलेगा भैया
दुनिया तो भ्रम जाल है मुरख
राम ही पार लगाये नैय्या
राघव के चरणों मे पायेगा तू विश्राम
बोले बोले हनुमान बोलो भक्तो सिया राम
श्री राम के चरणों में बनते बिगड़े काम
बोले बोले हनुमान बोलो भक्तो सिया राम
श्री राम के चरणों में बनते बिगड़े काम
बोले बोले हनुमान बोलो भक्तो सिया राम
बोल बजरंग बलि की जय
बोल पवन पुत्र हनुमान की जय
बोले बोले हनुमान बोलो भक्तो सिया राम
श्री राम के चरणों में बनते बिगड़े काम
बोले बोले हनुमान बोलो भक्तो सिया राम
श्री राम के चरणों में बनते बिगड़े काम
बोले बोले हनुमान बोलो भक्तो सिया राम
बोल बजरंग बलि की जय
बोल पवन पुत्र हनुमान की जय
बोल बजरंग बलि की जय
बोल पवन पुत्र हनुमान की जय
बोल बजरंग बलि की जय
बोल पवन पुत्र हनुमान की जय
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP