Bhool Ja Ae Dil

भूल जा ए दिल
प्यार के वो दिन
तुझसे किसी को प्यार था
याद ना कर वो दिन
भूल जा ए दिल
भूल जा ए दिल

गए दिन ख़ुशी से
पडा ग़म से पाला
एहि शाम ए ग़म है
तो कैसा उजाला
बुझा दे निगाओं के
दीपक बुझा दे
यहाँ आज कोई
नहीं आनेवाला
भूल जा ए दिल
भूल जा ए दिल

कोई बेवफा चैन
से सो रहा है
तू क्यों हमसे अश्को
से मुहं दो रहा है
धूलि चाँदनी छा
रही है उदासी
तेरा कौन है
तू किसे रो रहा है
भूल जा ए दिल
भूल जा ए दिल

मोहब्बत को अपने
हाथों कुचल दे
जो दिल में खिलीं थी
वो कलियाँ मसल दे
बड़ी बेवफा हैं
यहाँ की बहारे
दीवाने यहाँ से
कहीं दूर चल दे
भूल जा ए दिल
भूल जा ए दिल
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP