Bhangra Paa Le

तेरा मुखड़ा चाँद का टुकड़ा, लगदा सोना सोना
हुस्न की मल्लिका, तेरे जैसा और ना कोई होना

पंजाबी

तू है कुड़ी अमृतसारवाली, घर मेरा लुधियाना

पंजाबी

होये, तू है कुड़ी अमृतसारवाली, घर मेरा लुधियाना
मैं पंजाबी, तू पंजाबन, फिर क्या वे शरमाना
तो चल फिर भंगरा पा ले, तो चल फिर भंगरा पा ले
तो चल फिर भंगरा पा ले तो चल फिर भंगरा पा ले

मुझको तो लगता है मुंडिया दिल तेरा दीवाना
लाख बहाने कर ले मुझको तेरे नाल ना जाना
आ चल फिर भंगरा पा ले, आ चल फिर भंगरा पा ले
आ चल फिर भंगरा पा ले, आ चल फिर भंगरा पा ले

हाय हाय
होय होय

पंजाबी पंजाबी

की करा मैं की करा जब दिल में पसंद है तू
गाल मेरी सुन ले, साथी मैनउ चुन ले, कह दे I love you

रांझणा वे रांझणा मुझे दिल ना तुझे देना
प्यार का इस प्यार का मुझे दर्द नहीं लेना

मेरी निगाहों से अब तेरा मुश्किल है बच पाना
मैं पंजाबी, तू पंजाबन, फिर क्या वे शरमाना
तो चल फिर भंगरा पा ले, तो चल फिर भंगरा पा ले
तो चल फिर भंगरा पा ले, तो चल फिर भंगरा पा ले

यह गोरा रंग यह काले बाल उस पे यह चाल शावा


यह आन-बान यह झूठी शान आशिक़ महान वाह वाह

ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला

चमक चमक के कहते है तुझसे मेरी नाथ के लश्कारे
छेड़ ना मुझको, कसम है तुझको, छोड़ दे बैयाँ कंवारे

पंजाबी

सोने दिलबर अब ज़िद मत कर, समझ ले मेरे इशारे
रूप की रानी, महकि जवानी, तू मेरी बन जेया रे

ओ तेरी बातों में ना आऊँ, मैं कंवारी रह जाऊं
ओ तेरी बातों में ना आऊँ, मैं कंवारी रह जाऊं
तू है बड़ा सयाना
लाख बहाने कर ले मुझको तेरे नाल ना जाना
आ चल फिर भंगरा पा ले, आ चल फिर भंगरा पा ले
आ चल फिर भंगरा पा ले, आ चल फिर भंगरा पा ले

तू है कुड़ी अमृतसारवाली, घर मेरा लुधियाना
मैं पंजाबी, तू पंजाबन, फिर क्या वे शरमाना
तो चल फिर भंगरा पा ले, तो चल फिर भंगरा पा ले
तो चल फिर भंगरा पा ले, तो चल फिर भंगरा पा ले
तो चल फिर भंगरा पा ले, तो चल फिर भंगरा पा ले(तो चल फिर भंगरा पा ले, तो चल फिर भंगरा पा ले)
तो चल फिर भंगरा पा ले, तो चल फिर भंगरा पा ले(तो चल फिर भंगरा पा ले, तो चल फिर भंगरा पा ले)
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận