Band Mutthi Dakh Ki

बंद मुट्ठी लाख की
खुली तो प्यारे खाक की
बंद मुट्ठी लाख की
खुली तो प्यारे खाक की
हा बंद मुट्ठी लाख की
खुली तो प्यारे खाक की

मेहनत से तुम जी न चुराना
खून पसीना एक कर के दिखाना
मेहनत से तुम जी न चुराना
खून पसीना एक कर के दिखाना

ओ ओ ओ ओ

ख्वाबो की ना खिचड़ी बनाना
करना है जो कर के बताना
अरे हल्दी मिर्ची



गरम मसाले



उतने तीखे जितने डाले
ओ प्यारे बात को पहले तू टोल लब पे
ओ भैया बाद में प्यार से तू झट से

बम बम बम बंद मुट्ठी लाख की
खुली तो प्यारे खाक की
बंद मुट्ठी लाख की लाख की
खुली तो प्यारे खाक की

सा रे गा मा प ध नि सा सा नि ध प मा गा रे सा
सात सुरों की जीवन धारा
सा रे सा तक खेल है सारा
सात सुरों की जीवन धारा
सा रे सा तक खेल है सारा
साँस है जब तक संग है प्यारा
साँस रुके तो सब कुछ हरा
अरे जीने वाले



बात समझ ले



जीवन का ये राज़ समझ ले
ओ चंदू दूर के ढोल सुहाने लगते
ओ बंधू पास बजे तो डरने लगते

बम बम बम बंद मुट्ठी लाख की
खुली तो प्यारे खाक की
बंद मुट्ठी लाख की लाख की
खुली तो प्यारे खाक की

चड़ता सागर बहता पानी
है ये जवानी आनी जानि
चड़ता सागर बहता पानी
है ये जवानी आनी जानि
मार ले गोटा कर तैराकी
मतलब लम्बा बात जरा सी
अरे जितनी डूबे

ओ ओ

गहराई में

ओ ओ

उतनी जाये ऊंचाई पे

ओ लाले कुवे का मेंडक ना बन
ओ चेले जहर भरा है तेरे मन में

बम बम बम बंद मुट्ठी लाख की
खुली तो प्यारे खाक की
बंद मुट्ठी लाख की लाख की
खुली तो प्यारे खाक की
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP