Baje Mridang Kanha Khele Rang

बाजे बाजे मृदंग कान्हा खेले रंग
राधा के संग बिरज में

हे बाजे बाजे मृदंग कान्हा खेले रंग
राधा के संग बिरज में
बनसी बजाये

चली आ भुलाये

अरे बनसी बजाये

चली आ भुलाये

ओ देखो राधा न आये

हाय हाय हाय

हाय

बाजे बाजे मृदंग हाय
कान्हा खेले रंग हाय
राधा के संग बिरज में
बाजे बाजे मृदंग हाय
कान्हा खेले रंग हाय
राधा के संग बिरज में

जाओ जाओ घनश्याम
तुम्हारा नाम बदनाम
जाओ जाओ घनश्याम
तुम्हारा नाम बदनाम
मै तुम्हारे संग होली ना खेलू जाओ
जाओ घनश्याम

पनघट पे शोर है ये नन्द किशोर है ये
मटकी संभाल गवारन माखन चोर है ये
पनघट पे शोर है ये नन्द किशोर है ये
मटकी संभाल गवारन माखन चोर है ये
मै तुमसे आँख मिचौली ना खेलूँ
जाओ जाओ घन श्याम तुम्हारा नाम बदनाम
मै तुम्हारे संग होली ना खेलू
जाओ जाओ घन श्याम तुम्हारा नाम बदनाम

हा हा हा हा हा हा हा हा

बाजे बाजे मृदंग कान्हा खेले रंग
राधा के संग बिरज में
बाजे बाजे मृदंग कान्हा खेले रंग
राधा के संग बिरज में
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE