Bada Cid Hai

बड़ा ही CID है वो
नीली च्चतरी वाला
हर तले की चाबी रखे
हर चाबी का टला
बड़ा ही CID है वो
नीली च्चतरी वाला
हर ताले की चाबी रखे
हर चाबी का ताला
बड़ा ही CID है

वर्दी उसकी बड़ी निराली
कभी नज़र ना आने वाली
वर्दी उसकी बड़ी निराली
कभी नज़र ना आने वाली
ना कोई बिला ना कोई नंबर
दफ़्तर उसका नीला आमबर
नोट है उसकी पॉकेट बुक मे
सब का माल मसाला
बड़ा ही CID है वो
नीली च्चतरी वाला
हर ताले की चाबी रखे
हर चाबी का ताला
बड़ा ही CID है

चुप चुप कोई डाका
डाले या करे खून
हो जाए उसको
ऑटोमॅटिक टेलिफोन
चुप चुप कोई डाका
डाले या करे खून
हो जाए उसको
ऑटोमॅटिक टेलिफोन
अरे चोबिस घंटे जागे
उसकी आँख काबी ना लगे
होशियार खबरदार
बच के रहना देख
रहा है सब कुछ उपर वाला
बड़ा ही CID है वो
नीली छत्तरी वाला
हर ताले की चाबी रखे
हर चाबी का ताला
बड़ा ही CID है

लंबा छोड़ा उसका ताना
सब को एक दिन वही है जाना
लंबा छोड़ा उसका ताना
सब को एक दिन वही है जाना
क्या पिता जी और क्या माता
सासू ससुर ओर भरता
उसकी नज़र मे सब है बराबर
क्या चाबी ओर क्या ताला
बड़ा ही CID है वो
नीली च्चतरी वाला
हर ताले की चाबी रखे
हर चाबी का ताला
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP