Baby घर चलो
हम्म हम्म
नही
Baby घर चलो घर तुम बिन है सूना
ए baby घर चलो घर तुम बिन है सूना
अरे हम से देखो बात ना करना हमको तुम ना छूना
घर तुम बिन है सुना
अछा ये तो बोलो घर छोड़के कहा जाओगी
भोली रानी मेरा दिल तोड़ के कहा जाओगी
अरे रे रे ये तो मैने सोचा ही नही
तो सोचो
हा छोड़के बम्बई शहेर को में चली जाउंगी पूना
घर तुम बिन है सूना
ओ baby घर चलो घर तुम बिन है सूना
घर मे कैसे प्यारे प्यारे सुन्दर खिलौने है
रेस्मी बिस्तर मीठी नींदे सपने सलोने है
Uncle
हम्म
मस्का मार रहे हो क्या फिर भी हम नही जायेंगे
क्यों क्यों
माफ़ करो तो घर तो है घर का बनता ना मुन्ना
ओ घर तुम बिन है सूना
Baby घर चलो घर तुम बिन है सूना
जैसा घर होता है चलो वैसा घर बनाएँगे
गंदी चीज़े फैक के बाहर अच्छी चीज़े लाएँगे
हा पर एक शर्त है
वो क्या
हम्म दीदी अपने साथ चले तो मज़ा आए सूना
ओये baby घर चलो घर तुम बिन है सूना
हा हा हा
ओये baby घर चलो घर तुम बिन है सूना
ओ घर तुम बिन है सुना
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận
Đăng nhập
Đăng ký