Baat Yeh Kaisi Keh Di Zalim

हुस्न माँगे या कोई मेरी जवानी माँगे
मॅगने वाला तो हर रात सुहानी माँगे
मेरी सूरत के तलबदार क्या जाना
के मेरा मारा हुआ दुनिया
में ना पानी माँगे

बात यह कैसी कह दी ज़ालिम
मरने पे मजबूर किया
बात यह कैसी कह दी ज़ालिम
मरने पे मजबूर किया
पहले पल में पास बुलाया
दूजे पल में दूर किया
पहले पल में पास बुलाया
दूजे पल में दूर किया
बात यह कैसी कह दी ज़ालिम
मरने पे मजबूर किया
बात यह कैसी कह दी ज़ालिम
मरने पे मजबूर किया

दिल को ना तू तोड़ जानी
साथ ना तू छ्चोड़ जानी
होतो के जाम दे दे
बदले में जान ले ले
तेरी गली में मेरी ज़िंदगी की शाम हो
आखरी साँस में तेरा ही नाम हो
तेरा डूवन हूँ में
हा वो प्रवाना हूँ में
जल्के रहूँगा मैं फिर यह कहूँगा
हाथ से तेरे ज़हेर का प्याला
जेया पीना मंज़ूर किया
बात यह कैसी कह दी ज़ालिम
मरने पे मजबूर किया
बात यह कैसी कह दी ज़ालिम
मरने पे मजबूर किया

मेरी गली मरने वेल
प्यार का डॉवा करने वेल
आते रहे है जी जाते रहे है
झूती कसमे खाते रहे है
प्यार का दॉखा कैसी यारी
जान मेरी जो सबको है प्यारी
हुस्न ने ताने दे के हमेशा
इश्क़ का शीशा चूर किया
बात यह कैसी कह दी ज़ालिम
मरने पे मजबूर किया
बात यह कैसी कह दी ज़ालिम
मरने पे मजबूर किया
पहले पल में पास बुलाया
दूजे पल में दूर किया
पहले पल में पास बुलाया
दूजे पल में दूर किया
बात यह कैसी कह दी ज़ालिम
मरने पे मजबूर किया
बात यह कैसी कह दी ज़ालिम
मरने पे मजबूर किया

अरे मामा तू यहाँ ऐयाशी क्र रहा हे
ऊपर से तेरे भांजा आ रहा हे
हे भांजा आ रहा हे अब क्या होगा
भागो यहां से
भागने के लिए कोई रास्ता भी तो नहीं

देर तेरे दर्शन की लगी भगत जनो को प्यास रे
देर तेरे दर्शन की लगी भगत जनो को प्यास रे
हम तेरे नौकर हम तेरे चाकर जन्म जन्म के दास रे
हम तेरे नौकर हम तेरे चाकर जन्म जन्म के दास रे
तेरी छवी अति सुंदर तेरी रूप तेरा मतवाला रे
तेरी छवी अति सुंदर तेरी रूप तेरा मतवाला रे
हरे हरे तेरे द्वारे जप्ती तेरे ही नाम के माला रे
देर तेरे दर्शन की लगी भगत जनो को प्यास रे
देर तेरे दर्शन की लगी भगत जनो को प्यास रे
जय जय कान मसाला जय जय कान मसाला
जय जय हेमा माला जय जय हेमा माला
मामे को संकट में डाला मामे को संकट में डाला
जय महाकाली जय महाकाली
जय महाकाली जय महाकाली
माना मेरा मन हे काला माना मेरा मन हे काला
हरे बोलो राम कृष्णा हरे बोलो राम कृष्णा
हरे बोलो राम कृष्णा हरे बोलो राम कृष्णा
हरे बोलो राम कृष्णा हरे बोलो राम कृष्णा
हरे बोलो राम कृष्णा हरे बोलो राम कृष्णा
हरे बोलो राम कृष्णा हरे बोलो राम कृष्णा
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE