Yeh Naezy The Boy
आज़ाद हू मई
आज़ाद हू मई
आज़ाद हू मई
रस्तो पे चलने पालने वालो की आवाज़ हू मई
आज़ाद हू मई
आज़ाद हू मई
आज़ाद हू मई
प्रस्तुत करने मे हक़ीक़त बिल्कुल बिंदास हू मई
कोई यहा पहले दिन से कोशिश कर रहा
किस्मत अची चल रही किसकी पहले दिन से
हिम्मत लेकर चल रही मुझको पहले दिन से
भोथ पहले जब अरमानो से था लड़ना मेरा
नंगे पैरो चलना मेरा दर क आयेज बड़ना मेरा
कोई क्या करता रीत जान क
खर्चा चलता खीच तां क
अबबजान कड़ी मेहनत करते
दाडिजान मुझे फुसला देती
खंडन का एकलौता लड़का
ज़िम्मेदार इससे बनना पड़ता
दिल से फ़यसला हर दफ़ा करा
मॅन मेरा कहा जो भी
इल्ज़ाम लगे तो लगने दो
टनक़ीदीएन क़ुबूल है
होशयार तुम
पर बेकार की राई फ़ुज़ूल
तुम खुद संभलो
रहना खबरदार
आज़ाद हू मई
आज़ाद हू मई
आज़ाद हू मई
रस्तो पे चलने पालने वालो की आवाज़ हू मई
आज़ाद हू मई
आज़ाद हू मई
आज़ाद हू मई
प्रस्तुत करने मे हक़ीक़त बिल्कुल बिंदास हू मई
आज़ाद हू मई
आज़ाद हू मई
आज़ाद हू मई
फ़िक्र मे निकला मई काटो क
रस्तो पे उचाईयाँ चुने
जूसतजू है बेकाबू लेकर हिम्मत चलती
काटे फूल है
टिशनगी हर दिन बदती दर्द को दफ़ना
ज़्यादा धूम है
सफ़र तोड़ा लंबा है दूरी है टे करना
चलना खुदके पैरो पर कश्ती मे बहकर ना
वक़्त बीते फास्ट फास्ट
दो हज़ार पाँच सात डूस सत्रा
साल वातरा सच वक़्त सख़्त कटरा
बहते जारे भीड़ मे यूही चलरे
खुद भी रश मे गुज़ते जारे हम क्यू भूलते जारे खुद को अब भी क़ैद मे
क्यू है रखते हम विचार अपने
है ज़हीन हम सब बेहतर ज़िम्मेदार
खुद क कर्रे मेहनत जो वो बाद रहे
सड्रे फूकट जो वो साद रहे
ज़िंदगी मे कुछ हासिल करना हो सब लगा दो फिर
साओ तका ही तुझे देना होगा ब्रो
आज़ाद हू मई
आज़ाद हू मई
आज़ाद हू मई
व्यक्तिगत कोशिश से बड़ी क्रांति का
आगाज़ हू मई आज़ाद हू मई
आज़ाद हू मई आज़ाद हू मई
अंधकार मे उजली किरण जलाने से
ही आबाद हू मई
आज़ाद हू मई आफ़त हू मई
साहस हू मई जाबाज़ हू मई
चोरो पर लफंगो पर
हर दुश्मनो पर घातक हू में
बेबसो की लाचारो की
कमज़ोरो की ताक़त हू में
दरिया दिल यह सागर ढूंडे
लफ्ज़ यह बूँद है बादल हू में
जहा जहा तू नही वाहा वाहा हू में
अंदाज़ हू मई एहसास हू में
नाच ना जाने आगन टेडा
रॅप से तो तेरे आनंद लू में
सोचा तो था तूने बंद कार्दु में
फिर से ले सोच बेटा पागल हू में
ढंग से जो बात करे साथ रखू में
ज़ादा शाना बना तो फिर लाफा डू में
बिन कोई संकेत मात्रा घूमे
आए आई, ओह औ, उम आहा
जुर्म किए भोथ हन अपराधी हू में
क़ैद मई होने क लायक हू नही
आज़ाद हू मई
आज़ाद हू मई
आज़ाद हू मई
रस्तो पे चलने पालने वालो की आवाज़ हू मई
आज़ाद हू मई
आज़ाद हू मई
आज़ाद हू मई
प्रस्तुत करने मे हक़ीक़त बिल्कुल बिंदास हू मई
आज़ाद हू मई
आज़ाद हू मई
आज़ाद हू मई
फ़िक्र मे निकला मई काटो क
रस्तो पे उचाईयाँ चुने
जूसतजू है बेकाबू लेकर हिम्मत चलती
काटे फूल है
टिशनगी हर दिन बदती दर्द को दफ़ना
ज़्यादा धूम है