Awaarapan Banjarapan

आवारापन बंजारापन
एक हला है सीने में
हर दम हर पल बेचैनी है
कौन भला है सीने में

इस धरती पर जिस पल सूरज
रोज़ सवेरे उगता है

इस धरती पर जिस पल सूरज
रोज़ सवेरे उगता है
अपने लिए तो ठीक उसी पल
रोज़ ढला है सीने में
आवारापन बंजारापन
एक हला है सिने में

जाने यह कैसी आग लगी है
इस में धुआ ना चिंगारी
जाने यह कैसी आग लगी है
इस में धुआ ना चिंगारी
हो ना हो उस पर कहीं कोई
ख्वाब जला है सीने में
आवारापन बंजारापन
एक हाला है सीने में

जिस रास्ते पर तप्ता सूरज
सारी रात नही ढलता
जिस रास्ते पर तप्ता सूरज
सारी रात नही ढलता
इश्क़ की ऐसे रहा गुज़र को
हम ने चुना है सीने में
आवारापन बंजारापन
एक हला है सिने में

कहाँ किसे के लिए है मुमकिन
सब के लिए एक सा होना
कहाँ किसे के लिए है मुमकिन
सब के लिए एक सा होना
थोड़ा सा दिल मेरा बुरा है
थोड़ा भला है सीने में
आवारापन बंजारापन
एक हला है सिने में
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP