Apne Dil Se Badi Dushmani

अपने दिल से बड़ी दुशमनी की
किस लिये मैं ने तुम से दोस्ती की
अपने दिल से बड़ी दुशमनी की
किस लिये मैं ने तुम से दोस्ती की

अपने दिल को जला के रोशनी की
किस लिये मैं ने तुम से दोस्ती की
अपने दिल को जला के रोशनी की
किस लिये मैं ने तुम से दोस्ती की
अपने दिल से बड़ी दुशमनी की
किस लिये मैं ने तुम से दोस्ती की

तुम ने अच्छा सहारा दिया
बेसहारा मुझे कर दिया
कल गले से लगाया मुझे
आज ठुकरा दिया बेवफ़ा
आज ठुकरा दिया बेवफ़ा
तुम ने अच्छी सनम दिल्लगी की
किस लिये मैंने तुम से दोस्ती की
अपने दिल से बड़ी दुशमनी की
किस लिये मैं ने तुम से दोस्ती की

आस्माँ बन गयी ये ज़मीं
मेरे हमदम मेरे हमनशीं
तुम ने देखी मेरी बेरुखी
बेबसी मेरी देखी नहीं
बेबसी मेरी देखी नहीं
मैं हूँ तसवीर इक बेकसी की
किस लिये मैं ने तुम से दोस्ती की
अपने दिल को जला के रोशनी की
किस लिये मैं ने तुम से दोस्ती की

हर खुशी बस परायी हुई
मेरी दुश्मन खुदाईइ हुई
मुझको अफ़सोस है प्यार में
मुझसे ये बेवफ़ाई हुई
मुझसे ये बेवफ़ाई हुई
मैं ने तुम पे फ़िदा ज़िंदगी की
किस लिये मैं ने तुम से दोस्ती की
अपने दिल को जला के रोशनी की
किस लिये मैं ने तुम से दोस्ती की
अपने दिल से बड़ी दुशमनी की
किस लिये मैं ने तुम से दोस्ती की
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE