Aplam Chaplam

अपलम चपलम
चपलाई रे दुनिया को छोड़
तेरी गली आयी रे आयी रे आयी रे

अपलम चपलम
चपलाई रे दुनिया को छोड़
तेरी गली आयी रे आयी रे आयी रे

हो दुनिया को छोड़
तेरी गली आयी रे आयी रे आयी रे

बड़ा मजबूर किया
हाये तेरे प्यार ने
मार दिया मार दिया
हाये तेरे प्यार ने

बड़ा मजबूर किया
हाये तेरे प्यार ने
मार दिया मार दिया
हाये तेरे प्यार ने

अब पछताए दिल
हाय किथे जाए दिल
अब पछताए दिल
अब पछताए दिल
काहे को ये आग लगाई रे
लगाई रे लगायी रे

अपलम चपलम
चपलाई रे दुनिया को छोड़
तेरी गली आयी रे आयी रे आयी रे
हो दुनिया को छोड़
तेरी गली आयी रे आयी रे आयी रे

टेढ़ा मेढ़ा खेल है
ये प्यार जो मैं जानती
भूल के भी बात कभी
दिल की न मानती

टेढ़ा मेढ़ा खेल है
ये प्यार जो मैं जानती
भूल के भी बात कभी
दिल की न मानती

दिल बेईमान हुआ
देखो जी पराया हुआ
दिल बेईमान हुआ
देखो जी पराया हुआ
रोये रोये जान गंवाई रे
गंवायी रे गंवायी रे

अपलम चपलम
चपलाई रे दुनिया को छोड़
तेरी गली आयी रे आयी रे आयी रे
हो दुनिया को छोड़
तेरी गली आयी रे आयी रे आयी रे

दगा देने वाला देखो
कैसा दगा दे गया
छोड़ गया याद
और दिल मेरा ले गया

दगा देने वाला देखो
कैसा दगा दे गया
छोड़ गया याद
और दिल मेरा ले गया

मैने ही क़ुसूर किया
ऐसे को जो दिल दिया
मैने ही क़ुसूर किया
ऐसे को जो दिल दिया
सुध बुध सब बिसराई रे

अपलम चपलम
चपलाई रे दुनिया को छोड़
तेरी गली आयी रे आयी रे आयी रे
हो दुनिया को छोड़
तेरी गली आयी रे आयी रे आयी रे
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE